Apple के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 16 Pro लेने का प्लान है और बजट थोड़ा टाइट पड़ रहा है तो इस समय आपके पास सबसे अच्छा मौका है। iPhone 16 Pro पर ई-कॉमर्स साइट Amazon भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही आपको एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) पर भी बंपर बचत होने वाली है। आइए जानते हैं आपको इस प्रीमियम फोन में क्या खूबियां मिलने वाली हैं और कितना डिस्काउंट व कौन सा ऑफर मिल रहा है।
iPhone 16 Pro ऑफर्स एंड प्राइस
सबसे पहले बात कर लेते हैं iPhone 16 Pro पर मिलने वाले ऑफर्स व कीमत की। 12GB स्टोरेज वाला iPhone 16 Pro अमेजन पर इस समय 1,12,900 रूपए में लिस्ट किया गया है। iPhone 16 Pro पर बैंक ऑफर की बात करें तो किसी भी क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर आपको 3,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट (Instant Discount) मिल रहा है। यह डिस्काउंट मिलने के बाद आपके फोन की कीमत 1,09,900 हो जाएगी।
पुराना फोन एक्सचेंज करने का भी ऑफर
अब इस पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर पर नजर डालते हैं। अगर आप अपना मौजूदा या पुराना फोन एक्सचेंज ऑफर में देते हैं तो करीब आपको 29,350 रूपए की बचत हो सकती है। हालांकि, आपके मौजूदा या पुराने फोन की कीमत उसकी कंडीशन और मॉडल पर ही डिपेंड करता है। इस तरह आप बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर iPhone 16 Pro को सस्ते दामों पर ही अपने घर ला सकते हैं।
iPhone 16 Pro की खूबियां
iPhone 16 Pro की खूबियों पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.3 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक होगा। आईफोन कैमरे के मामले में मशहूर है और इसका कैमरा सबसे दमदार माना जाता है।
iPhone 16 Pro : कैमरा
iPhone 16 Pro में भी आपको काफी बेहतर कैमरा मिलता है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल (MP) का मेन फ्यूजन कैमरा, क्वाड पिस्कल सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रा वाइड एंगल टेट्राप्रिज्म पेरिस्कोप लेंस दिया गया है।
अगर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर दिए गए कैमरे की बात करें तो यह f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल (MP) का दिया गया है। iPhone 16 Pro A18 प्रो के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iPhone 16 Pro iOS18 पर काम करता है। धूल और पानी से बचाव के लिए यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग से भी लैस है।
यह भी पढ़ेंः-BSNL का VIP Number चाहिए? घर बैठे करिए ऑनलाइन प्रोसेस, इतना आसान है तरीका