अगर आप भी iPhone सहित एप्पल कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स के सस्ते दामों में खरीदना चाह रहे हैं तो अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं, बल्कि ई-कॉमर्स साइट Vijay Sales पर बंपर ऑफर मिल रहा है। इस साइट ने Apple Days Sale की घोषणा की है, जो कि 1 जून तक चलने वाला है। इस सेल में आपको दमदार छूट के साथ प्रोडक्ट्स ऑफर किए जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि Apple Days Sale on Vijay Sales पर आपको क्या-क्या ऑफर मिल रहे हैं।

Apple Days Sale on Vijay Sales : iPhone16 पर मिल रहा ये डिस्काउंट

Apple Days Sale on Vijay Sales में एप्पल आइफोन 16 सीरीज पर 4,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है। अगर आप इसकी खरीद पर भुगतान आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से करते हैं तो आपको यह छूट मिल सकती है। 79,900 रूपए में आने वाले आईफोन 16 को आप 66,990 में खरीद सकते हैं। फोन पर कुल 12,910 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके अलावा 89,900 रूपए में आने वाले आईफोन16 प्लस को 74,990 रूपए में खरीद सकते हैं। इसी तरह 59,900 रूपए में लॉन्च हुए आईफोन 16ई को 47,990 रूपए में खरीद सकते हैं। 1,19,900 रूपए में लॉन्च हुए आईफोन 16 प्रो के 128 जीबी वेरिएंट को 1,03,990 रूपए में खरीद सकते हैं। आईफोन 16 प्रो मैक्स पर भी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसे आप केवल 1,27,650 रूपए में खरीद सकते हैं।

iPhone15 Series पर भी मिल रहा डिस्काउंट

Apple Days Sale on Vijay Sales में आईफोन15 सीरीज पर भी बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। 79,900 रूपए के ओरिजिनल प्राइस वाले आईफोन 15 को आप 58,490 रूपए में खरीद सकते हैं। इसी तरह आईफोन 15 प्लस को 66,990 रूपए में खरीदा जा सकता है। आईफोन 13 को 42,790 रूपए में खरीदा जा सकता है।

इन प्रोडक्ट्स को भी सस्ते में खरीदें

Apple iPhone के साथ ही Apple Days Sale on Vijay Sales में अन्य प्रोडक्ट्स भी सस्ते में मिल रहे हैं। आईपैड 11th जनरेशन को 30,200 और आईपैड एयर को 52,400 रूपए में खरीद सकते हैं। आईपैड प्रो को 89,400 रूपए में खरीद सकते हैं। एप्पल वॉच सीरीज 10 को इस सेल में 40,600 रूपए में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढे़ंः-Motorola Razr 60 Ultra : 50MP कैमरा और 4700mAh बैटरी वाला फ्लिप फोन हुआ सस्ता, मिल रहा ₹10,250 का छूट ऑफर