iPhone 15 Discount Offer: सितंबर आते ही टेक की दुनिया में फिर से हलचल मचने लगी है। चर्चा है कि एप्पल एक बार फिर अपनी नई iPhone सीरीज को मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि इस बार भी कंपनी चार नए iPhone मॉडल पेश कर सकती है, जैसे वो हर साल करती आई है।

लेकिन सोचिए अगर आपको अभी एक नया आईफोन चाहिए और आपका बजट करीब 60 हजार रुपये के आसपास है तो क्या करें? नई सीरीज का इंतजार करें या फिर अभी कोई बेस्ट डील पकड़ लें? इसी उलझन को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी जानकारी जो आपके फैसले को आसान बना देगी।

iPhone 15 पर अमेजन दे रहा है धांसू ऑफर

अगर आप iPhone 15 (iPhone 15 Discount Offer) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिलहाल का समय आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। ये फोन आमतौर पर 69,900 रुपये में बिकता है, लेकिन अभी कुछ प्लेटफॉर्म्स पर ये काफी कम कीमत में मिल रहा है, लेकिन अमेजन पर इस समय फ्लैट 9,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यानी अब ये आपको 60,990 रुपये में मिल रहा है। दूसरी ओर, यही फोन क्रोमा और फ्लिपकार्ट पर 64,900 रुपये का है।

ऑफर्स से और कम हो रही कीमत

अगर आप Amazon Pay ICICI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो करीब 1,800 रुपये की छूट मिल सकती है। साथ ही, पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर iPhone 15 को और सस्ते में लिया जा सकता है। डील काफी किफायती बन जाती है।

iPhone 16e या iPhone 15 – किसे चुनें?

फिलहाल अमेजन पर iPhone 16e भी लिस्टेड है, जिसकी कीमत लगभग iPhone 15 के बराबर है। इस वेरिएंट में आपको कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ-साथ Apple Intelligence जैसे एडवांस फीचर्स का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। लेकिन अगर आपको डायनामिक आइलैंड, दमदार कैमरा और शानदार डिजाइन चाहिए, तो iPhone 15 ही ज्यादा समझदारी भरा ऑप्शन है। यानी परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में iPhone 15 ज्यादा पॉवरफुल है।

यह भी पढ़ेंः-Kia Carnival को टक्कर देने आई MG M9, शानदार इंटीरियर के साथ धांसू फीचर्स से है लैस

अब खरीदें या iPhone 17 का करें इंतजार?

बहुत से लोग इस वक्त कंफ्यूजन में हैं कि क्या अभी फोन लें या अगले महीने तक रुकें? सितंबर में नई iPhone 17 सीरीज आने वाली है और हर बार की तरह इस बार भी पुराने मॉडल्स की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिल सकती है।

माना जा रहा है कि iPhone 15 (iPhone 15 Discount Offer) की कीमत सीधे 59,900 रुपये तक जा सकती है और अगर उस पर भी कोई ऑफर लगा, तो फायदा और भी बढ़ जाएगा। तो अगर आपको तुरंत फोन की जरूरत नहीं है, तो थोड़े दिन का इंतजार काफी फायदेमंद हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है। कीमतों और ऑफर्स में बदलाव हो सकता है, कृपया खरीदारी से पहले संबंधित वेबसाइट पर जांच कर लें।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।