Technology के बढ़ते युग में लोग स्मार्टफोन पर काफी निर्भर हो गए हैं और रोजमर्रा के काम से लेकर ऑफिस तक के काम इसी के जरिए हो रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से Video Call पर अश्लील वीडियो दिखाकर साइबर ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं लेकिन अब इस पर पूरी तरह लगाम लगने वाली है।

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अपने iOS 26 Update में Facetime पर खास सिक्योरिटी फीचर को ऐडऑन करने वाली है। इसमें जैसे ही वीडियो कॉल के दौरान नग्नता का पता चलेगा, वैसे ही वीडियो अपने आप ब्लर हो जाएगा या फिर ऑडियो व वीडियो अपने आप रूक जाएगा। आइए इस खास सिक्योरिटी फीचर की डिटेल पर डालते हैं एक नजर।

दिखेगा चेतावनी संदेश

Apple Company अपने कम्युनिकेशन सेफ्टी पहल के तहत आने वाले iOS 26 Update में इस खास फीचर को जोड़ने जा रही है। पहले कहा जा रहा है कि यह केवल बच्चों और फैमिली शेयरिंग अकाउंट्स के लिए होगा लेकिन अब बीटा वर्जन में यह सभी यूजर्स पर लागू होने वाला है। Facetime पर जैसे ही अश्लीलता या नग्नता का पता चलेगा तो वीडियो और ऑडियो अपने आप रूक जाएगा।

इसके बाद आपको एक चेतावनी संदेश दिखाया जाएगा, जिसमें एक खास संदेश लिखा होगा ‘ऑडियो और वीडियो रोके गए हैं क्योंकि हो सकता है कि आप कुछ संवेदनशील दिखा रहे हों। यदि आप असहज महसूस कर रहे हैं तो कॉल समाप्त कर सकते हैं।’’ इसके बाद यूजर्स को कॉल फिर से शुरू करने या फिर उसे समाप्त करने के दो ऑप्शन दिए जाएंगे। इससे आप किसी भी अश्लील वीडियो कॉल से पूरी तरह सुरक्षित रह पाएंगे।

Digital Security को प्राथमिकता

एप्पल कंपनी ने साफ किया है कि iOS 26 Update में परिवार और बच्चों की डिजिटल सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। इसके पहले फोटोज ऐप में शेयर्ड एल्बम में भी ऐसे ही सिक्योरिटी फीचर की घोषणा की गई थी कि कोई भी अश्लील तस्वीर दिखने पर उसे ब्लर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-ANC और ENC सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ये धमाकेदार हेडफोन्स, जानिए कितनी है कीमत

जानिए कब होगा लागू

iOS 26 Update को जब जारी किया जाएगा, तब यह फीचर सभी यूजर्स पर एक्टिव रहेगा या नहीं, इसको लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। फेसटाइम पर अश्लील वीडियो कॉल के रूकने या ब्लर होने की पूरी प्रक्रिया एआई आधारित पहचान प्रणाली पर डिपेंड होगी।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।