Indian Bank : कि इस स्कीम में निवेश करने पर मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, जाने क्या है पूरा प्रोसेस आज के समय में हर कोई बस यही चाहता है कि उसका आने वाला समय बेहतरीन तरीके से गुजरे जिसके लिए लोग काफी मेहनट भी करते है. इसी के साथ ही कई लोग अपने पैसे का निवेश करके उसे सुरक्षित रखना चाहते है. लेकिन वह यह बात नहीं जानते है.

वह अपने पैसे का निवेश कहा पर करे जिससे उनका पैसा तो सुरक्षित रहे है साथ ही में उस पैसे से उनको मुनाफा भी मिलता रहे. तो ऐसे लोगों के लिए एक बड़ी खुश खबरी है. अभी के समय में निवेश करने वाले लोगों के बीच FD बैंक एक अच्छा ऑप्शन बना हुआ है.

बता दें कि ज्यादा तर लोग FD में ही निवेश करना पंसद करते है. जिसका कारण यह है कि FD में निवेश करने से लोगों का पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ ही में उनका एक अच्छा मुनाफा भी मिल जाता है. देश में कई सारी बैंक मौजूद है जो अपने ग्राहकों को अलग-अलग रिटर्न पर ब्याज देने का काम करती है.

कौन सी बैंक में कराएं FD :

इस समय अगर आप भी अपने पैसों को सुरक्षित रखकर उससे एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको एक ऐसी बैंक में निवेश करना होगा जो आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके. तो आइए आज हम आपको बताते है कि आपका निवेश करना किस बैंक में सही रहेगा.

Indian Bank FD :

बता दें कि Indian Bank अपने सभी ग्राहकों को एक अच्छे ब्याज दर पर FD पर रिचर्न देती है. इस बैंक में अगर आप FD कराते है तो आपको लगभग 2.80% से लेकर 8.05% तक का रिटर्न आपको बैंक के द्वारा दिया जाता है. इसी के साथ ही अगर आप इस बैंक में लगभग 400 दिनों वाली FD कराते है.

तो उसपर बैंक आपको और भी ज्यादा ब्याज देती है. बता दें अगर आप 400 दिनों वाली FD को चुनते है तो उसमें आपको बैंक सामान्य नागरिकों को 7.30 % इसी के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% का ब्यायज देती है.

Indian Bank में 400 वाली FD कराने पर कितना होगा मुनाफा :

मान लिजिए कि आप Indian Bank में 400 दिनों वाली FD 3 लाख रुपये के निवेश पर करते है तो आपको 400 दिनों के बाद लगभग 3 लाख 24 हजार 751 रुपये मिलेंगे इस हिसाब से आपका 24 हजार 751 रुपये का मुनाफा होगा. इसी के साथ ही अगर आप ज्यादा पैसे का निवेश करते है तो उसमें आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा.

यह भी पढ़े :- ईमानदार करदाताओं को ईनाम देने के लिए सरकार चला रही है यह योजना, जाने क्या है पूरी सच्चाई