SIP Scheme : आज की बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर माता पिता अपने बेटी के भविष्य के लिए काफी ज्यादा परेशान होते हैं. सबसे ज्यादा चिंता माता-पिता को अपनी बेटी के शादी की होती है कि इतनी महंगाई में वह अपने बेटी शादी कैसे अच्छे से अच्छे कर सकते हैं. जिसके लिए वह काफी ज्यादा मेहनत करके शादी के लिए पैसे जोड़ते हैं.

बेटी के भविष्य के लिए इस स्कीम में करें निवेश :

लेकिन अब आपको बेटी की शादी के लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अगर आप म्यूचुअल फंड SIP Scheme में हर महीने निवेश करते है तो आपक काफी ज्यादा मुनाफा मिलने वाला हैं. यानी की जब तक आपकी बेटी शादी के लायक होगी तब तक उसके अकाउंट में लगभग 50 लाख रुपये की रमक जमा हो चुकी होगी.

म्यूचुअल फंड SIP Scheme :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस म्यूचुअल फंड SIP स्कीम में अगर आप लंबे समय तक थोड़ा-थोड़ा ही निवेश करते है तो भी आप इससे काफी मोटा फंड जमा कर सकते है जो आपकी बेटी जरुरतों को पूरा करने में काफी ज्यादा काम आने वाला हैं. इसी के साथ ही इस स्कीम में आपको कमाल की ब्याज दर पर रिटर्न भी दिया जाता हैं.

कैसे जमा होगा SIP Scheme से 50 लाख का फंड :

अगर आप अपने बेटी के नाम SIP Scheme निवेश करते है. तो और इसमें हर महीने 18 हजार रुपये का निवेश पूरे 11 साल के लिए करते है तो इस हिसाब से 11 साल में आप लगभग 23 लाख 76 हजार रुपये का निवेश करेंगे जिस पर आपको 12 प्रतिशत का रिटर्न दिया जाएगा.

यानी की समय सीमा खत्म होने पर आपको कुल 47 लाख 46 हजार 360 रुपये मिलेंगे जिसमें आपका 23 लाख 70 हजार 360 रुपये का मुनाफा होगा.

ये भी पढ़े :- अपनी बेटी के भविष्य के लिए आज ही निवेश करें SIP में, शादी के समय हो जाएगा 50 लाख इकट्टठा