भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बीते 7 फरवरी को घटाए गए रेपो रेट से अब Savings Account Interest Rate पर भी बड़ा असर पड़ने वाला है। इसमें हर बैंक ग्राहक को लाभ मिलने वाला है।

Repo Rate घटने से Saving Account पर असर

दरअसल, Savings Account Interest Rate की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले 7 फरवरी 2025 को आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट्स की कटौती कर दी थी। जिसके बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया था। यह ग्राहकों के लिए बड़ी राहत इसलिए थी कि 2020 के बाद सीधे 2025 में Repo Rate में कटौती की गई थी।

Repo Rate वह इंटरेस्ट रेट होता है, जिसके जरिए कमर्शियल बैंकों को विभिन्न कोलैटरल पर फंड लेने की अनुमति मिलती है। सीधे शब्दों में समझें तो जब रेपो रेट कम होता है तो ब्याज दर में कमी आ जाती है।

अगर आपने Home Loan या Car Loan लिया है तो आपका इंटरेस्ट रेट कम हो जाता है और हर महीने आपके पैसे बचने लगते हैं। इसी तरह Saving Account पर भी असर पड़ता है। इस खबर में हम आपको रेपो रेट कम होने के बाद देश के कुछ बड़े बैकों के सेविंग अकाउंट पर पड़ने वाले असर की बात करने वाले हैं।

Saving Account पर State Bank of India का इंटरेस्ट रेट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के Saving Account पर पड़ने वाले असर की बात करें तो यह 10 करोड़ रूपए तक की जमा राशि पर 2.70 प्रतिशत, 10 करोड़ रूपए से अधिक की राशि पर 3.00 का इंटरेस्ट रेट देता है, जो कि 15 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है।

Saving Account पर बैंक ऑफ बड़ौदा का इंटरेस्ट रेट

रेपो रेट घटने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के Saving Account पर पड़ने वाले असर की बात करें तो यह 2.75 प्रतिशत से लेकर 4.10 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट देता है। 1 लाख रूपए से 50 करोड़ रूपए की जमा राशि पर 2.75 प्रतिशत, 50 करोड़ से लेकर 200 करोड़ तक की जमा राशि पर 3.00 प्रतिशत, 200 करोड़ से 500 करोड़ तक की जमा राशि पर 3.05 प्रतिशत और 500 करोड़ से लेकर 1,000 करोड़ तक की जमा राशि पर यह 4.10 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट देता है। यह 27 फरवरी 2024 से ही प्रभावी है।

Saving Account पर पंजाब नेशनल बैंक का इंटरेस्ट रेट

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के Saving Account पर पड़ने वाले असर की बात करें तो यह 10 लाख रूपए से कम के जमा राशि पर 2.70 प्रतिशत, 10 लाख से 100 करोड़ रूपए की राशि पर 2.75 प्रतिशत, 100 करोड़ या उससे अधिक की राशि पर 3.00 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है। यह दर 1 जनवरी 2023 से ही प्रभावी है।

Saving Account पर आईसीआईसीआई का इंटरेस्ट रेट

आरबीआई (RBI) के रेपो रेट में कटौती के बाद आईसीआईसीआई के सेविंग अकाउंट पर पड़ने वाले असर को देखें तो यह 50 लाख रूपए से कम के बैलेंस पर 3.00 प्रतिशत, 50 लाख से अधिक के बैलेंस पर 3.50 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट देता है।

यह भी पढ़ेंः-Waaree Renewable Technologies Ltd Share Price : कभी करता था मालामाल, अब निवेशक हो रहे कंगाल