नई दिल्ली: बिल्डिंग, सड़क और पुल बनाने वाली कंपनी Integrity Infrabuild Developers Limited की फीकी लिस्टिंग ने आज कंपनी के IPO निवेशकों को निराश कर दिया। IPO के तहत कंपनी के Share 100 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री महज 0.80 फीसदी प्रीमियम के साथ 100.80 रुपये पर हुई।
Integrity Infrabuild के Share की ट्रेडिंग से मिली निराशा
फीकी लिस्टिंग के बाद भी इस Share की ट्रेडिंग में कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है। सुबह 10.30 बजे तक कंपनी के Share Listing Price से 1 रुपये ऊपर 101.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इस तरह कंपनी के IPO निवेशक अब तक के कारोबार में सिर्फ 1.80 फीसदी का ही मुनाफा कमा पाए हैं। इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स का 12 करोड़ रुपये का IPO 12 से 15 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों का औसत रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते यह ओवरऑल 2.17 गुना सब्सक्राइब हुआ। उ
उतार छढ़ाव के बाद भी स्थिति ठीक
इनमें से रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.26 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस IPO के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 12 लाख नए Share जारी किए गए हैं। कंपनी IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मशीनरी और उपकरण खरीदने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक मामूली उतार-चढ़ाव के बावजूद इसकी वित्तीय सेहत मजबूत बनी हुई है।
अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच अच्छा रिस्पांस
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 30 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 29 लाख रुपये रह गया। हालांकि 2023-24 में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की, जिससे शुद्ध लाभ बढ़कर 95 लाख रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी उतार-चढ़ाव रहा।
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 33.48 करोड़ रुपये, 2022-23 में 43.48 करोड़ रुपये और 2023-24 में 64.63 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है। अगर पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी ने 1.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इसी तरह इस दौरान कंपनी ने 98.97 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है।
यह भी पढ़ेंः-Paytm Hide Payment : पेटीएम ने लॉन्च किया ‘हाइड पेमेंट’ फीचर – अब ट्रांजैक्शन आपकी मर्ज़ी से दिखेगा या छिपेगा