भारत में बेहद पॉपुलर शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Instagram को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही Instagram के वीडियोज पसंद न आने पर उसे आप Dislike भी कर पाएंगे क्योंकि इसमें जल्द ही डिसलाइक का बटन जुड़ने वाला है। फिलहाल इस फीचर को अभी टेस्ट किए जाने की खबर ही चल रही है।

Instagram देगा नया फीचर

न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब Instagram अपने यूजर्स को वीडियोज पसंद नहीं आने पर Dislike करने का फीचर भी देगा। यह बटन डाउनग्रेड एरो की तरह दिखेगा, मतलब कि नीचे की तरफ वाला एक एरो नजर आएगा। खबर है कि यह ऑप्शन आपको कमेंट सेक्शन में दिखेगा। Instagram अभी तक इस फीचर को लेकर ना-नुकुर करता रहा है लेकिन अब उसने ऑफीशियली इस फीचर का ऐलान कर दिया है।

Instagram पर नहीं दिखेगी डिसलाइक की गिनती

पॉपुलर शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Instagram के एडम मोसेरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर लिखा कि डिसलाइक की गिनती दिखाई नहीं देगी। इसका मतलब है कि कितने लोगों ने कमेंट को डिसलाइक किया है, यह पता नहीं चल पाएगा।

इसके साथ ही किसी अन्य को यह भी नहीं पता चलेगा कि इसे कितने लोगों ने डिसलाइक किया है। इसे लेकर थ्रेड्स पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि कमेंट सेक्शन में डाउन एरो दिख रहा है। बताया गया है कि डिसलाइक को कमेंट्स की रैंकिंग में गिना जाएगा।

Instagram पर कंटेंट इम्प्रूविंग में मिलेगी मदद

रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा के प्रवक्ता का कहना है कि Instagram का नया फीचर आपको प्राइवेटली यह सिग्नल देता है कि लोग आपके कंटेंट को खास पसंद नहीं कर रहे हैं। Creaters इसकी विजिबिलिटी को कम कर सकता है। बताया गया है कि डिसलाइक बटन को कमेंट सेक्शन में बाद में नीचे की तरफ मूव भी किया जा सकता है।

हालांकि, Instagram के इस फीचर को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है कि डिसलाइक बटन मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डालेगा। डिसलाइक कमेंट ज्यादा मिलने से लोगों में निगेटिविटी के साथ चिड़चिड़ापन भी बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः-कैसे पा सकते है नए OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar का मजा? पढ़े पूरी खबर