Instagram Tips : Instagram पर अगर आप कम समय में Popular होना चाहते हैं तो आपको कुछ विशेष बातें ध्यान रखनी चाहिए। इस प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर होने की इच्छा सभी रखते हैं लेकिन सभी को यह मौका नहीं मिलता है। अगर आप भी Instagram पर तेजी से अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं और अपनी पोस्ट पर ढेरों Likes चाहते हैं तो हम आपको कुछ सिंपल टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें Follow करके आप कम समय में ही इस प्लेटफॉर्म पर बड़ा नाम हासिल कर सकते हैं।

Instagram Tips : Content में होना चाहिए दम

Instagram पर पॉपुलर होने की पहली शर्त यह है कि आपके Content में दम होना चाहिए। जब आपका कंटेंट Creative होगा, तभी आपके Reels की रीच बढ़ सकती है। ऐसे में Instagram यूजर्स को सबसे पहले अपने कंटेंट की Quality पर ध्यान देना होगा। जिनके Reels, Video या Photo में कुछ खास चीजें होती हैं, उसी की तरफ ही दर्शक अट्रैक्ट होते हैं।

Instagram Tips : Post करते समय ध्यान रखें ये बातें

Instagram ऐप पर अगर आप Reels, Video या फिर Post शेयर करते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, हर Social Media Platform पर Active Users की संख्या अलग-अलग तरह की होती है। अधिकतर लोग Instagram पर शाम के समय एक्टिव रहते हैं।

ऐसे में अगर आप शाम 5 बजे के बाद पोस्ट डालते हैं तो उस पर Reach आने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा वीकेंड में भी Post पर रीच ज्यादा आ सकते हैं क्योंकि संडे को लोग बिल्कुल फ्री होते हैं। इस तरह अगर आप शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक कोई पोस्ट Update करते हैं तो उसे यूजर्स अधिक एक्सेस कर सकते हैं।

Instagram Tips : Hashtag का जरूरत करें इस्तेमाल

अगर आप Instagram पर Followers के साथ लाइक्स की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो कंटेंट से संबंधित Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें। जब आप Instagram पर Hashtag टाइप करते हैं तो कंटेंट से संबंधित Hashtag दिखाई देने लगते हैं, जिसे आप अपनी Post में शामिल कर सकते हैं। यहां पर ये बात जरूर ध्यान रखें कि जो Hashtag ज्यादा बार यूज किया गया हो, उसे अधिक प्राथमिकता दें।

Instagram Tips : Content की क्वॉलिटी होनी चाहिए अव्वल

Instagram पर पोस्ट किए जाने वाले Reels, Video या Post की क्वॉलिटी अव्वल यानी HD होनी चाहिए। जो क्रिएटर्स अच्छी क्वॉलिटी के Video या Reels शेयर करते हैं, उनके Followers भी ज्यादा होते हैं और Likes भी ज्यादा आते हैं। ऐसे में अगर आप अपने कंटेंट की क्वॉलिटी HD रखते हैं तो उसके वायरल होने की संभावना अधिक होती है।

यह भी पढ़ेंः-Google Map को टक्कर देने उतरा Surveyor App, जानिए कौन कर पाएगा यूज