Instagram Security Feature: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram को हर रोज करोड़ों लोग एक्सेस करते हैं। तमाम लोग इस प्लेटफॉर्म का यूज अपने मनोरंजन के लिए करते हैं तो बहुत से लोग इसके जरिए हर महीने लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं। अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है तो इसके जरिए आप लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, Security का खतरा भी बढ़ जाता है। आपका अकाउंट स्पैम, हैकिंग और धोखाधड़ी के लिए भी ओपेन रहता है, ऐसे में Instagram Security Feature को इनेबल करना काफी जरूरी है। हम आपको ऐसे ही इंस्टाग्राम सिक्योरिटी फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपने पब्लिक हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं।
बिना कोड डाले नहीं खुलेगा Instagram Account
हम आपको जो Instagram Security Feature बताने जा रहे हैं, वह आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए एक्स्ट्रा लेयर को ऐडऑन करता है। इसके जरिए जब भी कभी आप नए डिवाइस से अकाउंट को लॉगिन करेंगे तो ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ऑथेंटिकेटर ऐप पर एक कोड भेजेगा। इस Code को Enter करने के बाद ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ओपेन होगा।
जानिए कैसे करें On
Instagram Security Feature को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा। यहां से सिक्योरिटी और फिर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना होगा और जरूरी निर्देशों को Follow करना होगा। इसके अलावा अगर आपको कोई व्यक्ति डीएम या कमेंट्स पर परेशान कर रहा है तो आप उसे ब्लॉक करने के अलावा Restrict भी कर सकते हैं। इस सिक्योरिटी फीचर को इनेबल करने का फायदा यह होगा कि संबंधित व्यक्ति को यह पता भी नहीं चलेगा कि आपने रोक लगाई है और न ही वह आपकी पोस्ट पर ज्यादा इंटरैक्ट कर पाएगा।
Instagram Security Feature : ऐसे करें Restrict
Security Feature में आपको व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाकर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। इसके बाद Restrict ऑप्शन को चूज कर लें। ऐप आपको यह विकल्प देता है कि आप अपमानजनक या फिर गालियों वाले कमेंट्स को छुपा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Motorola Razr 60 Ultra : 50MP कैमरा और 4700mAh बैटरी वाला फ्लिप फोन हुआ सस्ता, मिल रहा ₹10,250 का छूट ऑफर