Instagram Referral Program : इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक विशेष रेफरल प्रोग्राम की शुरुआत की है, जो खासतौर पर अमेरिका के कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस इनवाइट-ओनली अभियान का उद्देश्य TikTok और YouTube जैसे प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म्स से यूजर्स और क्रिएटर्स को अपने पाले में लाना है।

यह प्रोग्राम एक 6 हफ्तों का ट्रायल अभियान है, जिसमें भाग लेने वाले क्रिएटर्स इंस्टाग्राम को नए यूजर्स से जोड़ने के बदले में आर्थिक इनाम पा सकते हैं।

Instagram Referral Program : कैसे कमाए जा सकते हैं पैसे?

इस रेफरल स्कीम में इंस्टाग्राम यूजर्स को दो आधारों पर पेमेंट दिया जाता है:

नए यूजर को जोड़ने पर – अगर कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाता है, तो आपको $100 (लगभग ₹8,300) मिलते हैं।

ट्रैफिक लाने पर – अगर आपके लिंक के ज़रिए 1,000 योग्य विज़िट्स इंस्टाग्राम पर आते हैं, तो भी आपको $100 की राशि दी जाती है।

इस पूरे अभियान में अधिकतम $20,000 (करीब ₹16 लाख) तक कमाए जा सकते हैं।

किन्हें मिल रहा है यह अवसर?

अभी यह योजना केवल यूएस-आधारित इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए ही सीमित है। ऐसे यूजर्स को इंस्टाग्राम द्वारा विशेष मैसेज भेजकर इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने का न्यौता दिया गया है। साथ ही, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी प्रोफाइल, रील्स और पोस्ट को इंस्टाग्राम से बाहर के प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, जिससे अधिक से अधिक नए लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़ सकें।

पेमेंट कैसे होंगे?

इस Instagram Referral Program में होने वाले भुगतान को Meta ने पारदर्शी और सहज बनाने के लिए एक थर्ड-पार्टी कंपनी Glimmer के जरिए मैनेज किया है। इससे पेमेंट प्रोसेसिंग में कोई तकनीकी अड़चन नहीं आएगी।

क्या भारत में भी मिलेगा यह मौका?

फिलहाल, Instagram Referral Program कार्यक्रम केवल अमेरिका तक सीमित है। लेकिन अगर यह प्रयोग सफल रहता है, तो इंस्टाग्राम इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लागू कर सकता है। भारत जैसे डिजिटल-यूजर बेस वाले देश में इस तरह की स्कीम क्रिएटर्स और डिजिटल मार्केटर्स के लिए एक शानदार अवसर बन सकती है।

इसे भी पढ़ेंः- Hyundai Hatchbacks and SUV खरीदने का मौका, 31 मई तक 75,000 रुपये तक की छूट