Instagram Direct Message के लिए मेटा ने नए Updates का ऐलान कर दिया है। खासकर Instagram New Update एप पर Communications को और भी बेहतर बनाने के लिए आए हैं। इसके जरिए जहां आपके विदेशी दोस्त का मैसेज खुद ही ट्रांसलेट हो जाएगा, वहीं चैट्स के दौरान अब आप अपने पसंदीदा गाने को भी बिना DM (Direct Message) छोड़े शेयर कर पाएंगे। इन फीचर्स को धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा।

Instagram New Update: क्या है अलग

Meta ने Instagram New Update में शेड्यूज मैसेज फीचर, पिन मैसेज इन चैट के साथ इंस्टैंट मैसेज ट्रांसलेशन, ग्रुप चैट क्यूआर कोड इनवाइट जैसे फीचर एड किए हैं। सबसे खास बात यह होगी कि नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर करीब 99 Languages में उपलब्ध होगा।

सरल शब्दों में समझें तो अगर आपका कोई दोस्त किसी अन्य भाषा में आपको मैसेज करता है, तो आप उसे अपनी लोकल भाषा में कन्वर्ट कर सकते हैं और उसे आसानी से समझ सकते हैं। आइए जानते हैं कि Instagram New Update में क्या-क्या फीचर एड किए गए हैं और यह कैसे काम करते हैं।

डेटाको कंपनी के साथ शेयर होगा मेटा ट्रांसलेशन फीचर

Instagram New Update में सबसे पहले मेटा ट्रांसलेशन फीचर की बात करते हैं। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको विदेशी लैंग्वेज मैसेज पर होल्ड डाउन करके translate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको टेक्स्ट के नीचे ही ओरिजिनल यानी आपकी अपनी लोकल भाषा में मैसेज शो होने लगेगा। मेटा ट्रांसलेशन फीचर को डेटाको कंपनी के साथ शेयर किया जाएगा।

सीधे Chat में गाना शेयर कर पाएंगे Instagram user

अगर आप अपने Chat के साथ दोस्त को कोई गाना शेयर करना चाहते हैं तो बिना DM को छोड़े आप म्यूजिक शेयर कर पांएगे। किसी ट्रैक को भेजने के लिए Sticekr ट्रे ओपेन करना होगा। इसके बाद आपको म्यूजिक ऑप्शन पर क्लिक कर टैप करते हुए इंस्टाग्राम ऑडियो लाइब्रेरी से गाना सेलेक्ट कर सर्च करना होगा। मात्र 30 सेकेंड के भीतर ही इसका प्रिव्यू शो होने लगेगा।

Instagram New Update में Schedule कर सकेंगे मैसेज

Instagram New Update में अगला सबसे खास बदलाव मैसेज शेड्यूल (Message Schedule) करने को लेकर हुआ है। आपको सबसे पहले अपना कंटेंट टाइप करना होगा। इसके बाद शेंड बटन को होल्ड डाउन करके डेट और टाइम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Send ऑप्शन पर टैप करना पड़ेगा। खास बात यह है कि Send ऑप्शन केवल सेंडर के लिए ही विजिबल होगा।

Message के साथ इमेज, मीम व रील को कर सकेंगे पिन

Instagram New Update में थ्रेड्स की तरह पिन मैसेज का फीचर भी मिलने वाला है। खास मैसेज के साथ Image, Meems और Reels को आप पिन कर सकेंगे। पिन करने के लिए मैसेज को होल्ड डाउन करना होगा। इसके बाद सिलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करके पिन ऑप्शन पर टैप करना होगा। Instagram Users को तीन मैसेज, मीम या फिर फोटो को पिन करने की सुविधा दी गई है।

Instagram ने ऑफर किया ग्रुप चैट क्यूआर कोड

Instagram New Update में ग्रुप चैट क्यूआर कोड के जरिए अब नए मेंबर को इनवाइट करना काफी आसान हो गया है। क्यूआर कोड को जनरेट करने के लिए ग्रुप चैट को ओपेन करके ग्रुप नेम को टैप करना होगा। इसके बाद इनवाइट लिंक को सिलेक्ट करके क्यूआर कोड पर टैप करना होगा। इस कोड को पर्सन, DM या फिर शेव फॉर लेटर की मदद से आप दूसरों के साथ साझा कर पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Facebook new policy: इतने दिन बाद खुद डिलीट हो जाएगा Live Video