Instagram पर Reels देखने के आप भी आदी हैं तो आपका एक्सपीरियंस और भी कई गुना बेहतर होने वाला है। Instagram ने नया Fast Forward Feature ऐप में ऐड-ऑन कर दिया है। इसकी मदद से अब यूजर्स इंस्टाग्राम Reels को स्किप कर सकते हैं। जिस तरह यूजर्स टिकटॉक जैसे वीडियोज को Fast Forward कर सकते थे, अब उसी की तरह सर्विस इंस्टाग्राम यूजर्स को भी मिलने वाली है।
जानिए कब कर पाएंगे Instagram के इस Feature को यूज
Instagram द्वारा लाए जा रहे Fast Forward Feature को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही यह ग्लोबली उपलब्ध होगा। इसके जरिए इंस्टाग्राम Users रील्स को Fast Forward करके देख सकेंगे। इंस्टाग्राम द्वारा लाए जा रहे Fast Forward Feature का फायदा उन लोगों को सबसे ज्यादा मिलने वाला है, जो लंबी Reels को देखते समय कुछ खास हिस्सों को स्किप करना चाहते हैं और तेजी से Video को कंज्यूम करना चाहते हैं।
2x स्पीड पर देख पाएंगे Reels
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को Fast Forward Feature के जरिए 2x Speed पर देखने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इससे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा Reels को कम से कम समय में कंज्यूम कर सकेंगे।
Fast Forward Feature को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को वीडियो स्क्रीन के दाएं या बाएं किनारे पर Press या फिर Hold करना होगा। ऐसा करते ही वीडियो तेज स्पीड में प्ले होने लगेगा। भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि इंस्टाग्राम ने Fast Forward Feature को भारत में रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
Reels की बढ़ गई है मैक्सिमम लेंथ
Fast Forward Feature जैसे फीचर्स के अलावा Instagram ने पिछले दिनों ही अपनी Reels की लेंथ को बढ़ा दिया है। अब Creaters इंस्टाग्राम पर तीन मिनट तक की रील्स को शेयर कर सकते हैं और अगर आप उसे Skip करना चाहते हैं तो Fast Forward Feature आपके काफी काम आएगा।
हालांकि, अभी तक Fast Forward Feature को रील्स वीडियोज के लिए लागू किया जा रहा है लेकिन अभी तक इंस्टाग्राम ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे Stories या फिर IGTV पर कब लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-OnePlus13 VS Poco F7 Ultra Smartphone: जानिए कैमरा, प्रोसेसर और कीमत के मामले में कौन है बेस्ट