Instagram Auto-Scroll : इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है, जिसे 'ऑटो-स्क्रॉल' नाम दिया गया है। यह फीचर विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो लंबे समय तक रील्स देखना पसंद करते हैं और बार-बार स्क्रीन को स्वाइप करने से परेशान हो चुके हैं।

Instagram Auto-Scroll फीचर क्या करेगा?

इस नए फीचर की मदद से, इंस्टाग्राम रील्स यूटिलाइज करते समय यूजर्स को बार-बार स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब यूजर पहली रील देख लेगा, तो उसके खत्म होते ही अगली रील अपने आप प्ले हो जाएगी। इससे न केवल उंगलियों को आराम मिलेगा, बल्कि यूजर्स को एक स्मूद और हैंड्स-फ्री ब्राउजिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा।

Instagram Auto-Scroll : कैसे काम करेगा यह फीचर?

  • ऑटोमेटिक प्ले: फीचर को सेटिंग्स में जाकर ऑन या ऑफ किया जा सकेगा।
  • नो मोर स्वाइपिंग: यूजर्स को अगली रील देखने के लिए बार-बार स्क्रीन को टच करने या स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी।
  • रील्स खत्म होने के बाद ही बदलेगा कंटेंट: सिस्टम तभी अगली रील पर जाएगा, जब पिछली पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

अभी टेस्टिंग फेज में है Instagram Auto-Scroll फीचर

फिलहाल, यह फीचर केवल चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है। मेटा (Instagram की पेरेंट कंपनी) ने Threads ऐप पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के बाद इसकी पुष्टि की। कंपनी अभी यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इसमें सुधार कर रही है और जल्द ही इसे वैश्विक स्तर पर रोल आउट करने की योजना बना रही है।

क्यों लाया गया Instagram Auto-Scroll फीचर?

इंस्टाग्राम रील्स पहले से ही एक पॉपुलर फॉर्मेट है, लेकिन YouTube Shorts और अन्य प्लेटफॉर्म्स के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने इंस्टाग्राम को नए फीचर्स लाने के लिए मजबूर किया है। इस ऑटो-स्क्रॉल फीचर का मकसद यूजर्स को लंबे समय तक ऐप पर बनाए रखना है, जिससे एंगेजमेंट बढ़े और विज्ञापन से होने वाली कमाई में भी इजाफा हो।

क्या आपको भी मिलेगा Instagram Auto-Scroll फीचर?

अगर आप इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर्स हैं, तो संभावना है कि आपको यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में मिल जाए। अभी इसके लिए कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टेस्टिंग सफल रहने पर इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

इंस्टाग्राम का यह नया ऑटो-स्क्रॉल फीचर निश्चित रूप से यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। अब बिना उंगलियों को थकाए, आप आसानी से घंटों तक रील्स देख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Under 2000 Wireless Earbuds : बेस्ट नॉइज कैंसलेशन वाले वायरलेस ईयरबड्स

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।