टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भारतीय बाजार में MPV Car Innova Hycross Exclusive Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने इस एक्सक्लूसिव एडिशन को सीमित समय तक ही अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी। अगर आप इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप मई से लेकर जुलाई महीने तक के बीच खरीदना होगा।

इतनी है Price

Innova Hycross Exclusive Edition आकर्षक लुक के साथ ही दमदार इंजन के साथ आता है। इसके शुरूआती कीमत की बात करें तो यह 32.58 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होता है। इस एडिशन में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को ऐड-ऑन किया है। इसमें कार के ब्लैक-आउट डिटेलिंग और कंट्रास्टिंग एस्थेटिक्स पर अधिक फोकस किया गया है। इसके अलावा आपको ग्लास ब्लैक रूफ और ग्रिल से लेकर टेलगेट, हुड और व्हील आर्क एक्सेंट में बड़े बदलावा देखने को मिलेंगे।

इतना महंगा है Innova Hycross Exclusive Edition

तमाम सारे बदलाव और एडवांस फीचर्स से लैस होकर मार्केट में उतरी Innova Hycross Exclusive Edition रेगुलर टॉप स्पेक्स वेरिएंट की अपेक्षा करीब 1.24 लाख रूपए महंगी आ रही है। इसके टॉप स्पेक्स वेरिएंट जेडएक्स (ओ) पर बेस्ड इस एडिशन में डुअल टोन अलॉय व्हील, ओआरवीएम गार्निश के साथ ही आगे और पीछे अंडर रन व पीछे क्रोम डोर लिड सभी डुअल-टोन डिजाइन में मिलने वाली है। मार्केट में ग्राहकों के लिए इसे दो Color Option में उपलब्ध कराया गया है। इसे आप सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से है लैस

Exclusive Edition में डुअल-टोन ब्लैक और रेड इंटीरियर मिलने वाला है। इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल, दरवाजे, सीटें और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट पर रेड एक्सेंट मिलने वाला है, जो कि केबिन को काफी स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देने वाला होगा। इसमें एक्सक्लूसिव की बैजिंग भी दी गई है, जो कि इसे Regular Model से पूरी तरह अलग बनाता है।

इतनी है पावर

Innova Hycross Exclusive Edition में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड असिस्ट सिस्टम को भी शामिल किया गया है। इस इंजन के साथ यह 184bhp की पावर जनरेट करता है।

यह भी पढ़ेंः-भारतीय कार बाजार में 70% Hyundai Creta का कब्जा, अप्रैल माह में धड़ल्ले हुई है बिक्री