पिछले दिनों बाजार में Infinix Note 50x 5G Smartphone ने बाजार में दस्तक दी है। मिड रेंज बजट यानी केवल 11,499 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुआ यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में दमदार है। मार्केट में इसकी टक्कर वीवो टी4एक्स, सीएमएफ फोन 2 प्रो, शाओमी रेडमी नोट 14 प्रो 5जी और आईक्यूओओ जेड10एक्स से हो रही है। इस आर्टिकल में हम आपको इसका Review करके बताने वाले हैं कि यह डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा व बैटरी के मामले में कैसा है।
Design
Infinix Note 50x 5G Smartphone के डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन काफी सिंपल मिलती है। बैक साइड में एक बड़े कैमरा बंप के साथ पूरा फोन मैट फिनिश पर दिखता है। इसका फ्रेम एल्युमिनियम फिनिश में है। IP64 रेटिंग मिलने से यह पानी और धूल से प्रोटेक्टेड रहजता है। इसमें 6.67 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 672 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
Infinix Note 50x 5G : परफॉर्मेंस
Infinix Note 50x 5G Smartphone में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेंट प्रोसेसर दिया गया है, जो कि परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। जिस बजट में इसको लॉन्च किया गया है, उस रेंज में यह परफॉर्म के मामले में काफी बेहतर है। यह रोजाना के कामों से लेकर Gaming तक के मामले में आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।
कैमरा
50x 5G Smartphone के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। दिन के साथ रात के दौरान क्लीयर पिक्चर को क्लिक करने के लिए यह काफी है। 8 मेगापिक्सल का कैमरा होने की वजह से इससे सेल्फी भी काफी अच्छी आती है।
बैटरी
Infinix Note 50x 5G Smartphone के बैटरी को देखें तो इसमें 5,500mAH की मेगा बैटरी दी गई है। हालांकि, इसका वजन 200 ग्राम से भी कम है, ऐसे में यह आपको ज्यादा भारी नहीं लगने वाला है। 45 W के फास्ट चार्जर से यह 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। एक बार फुल होने के बाद आराम से इसे आप 1-2 दिन चला सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः- Upcoming Realme GT 7 Series: मिलने वाले हैं ये कमाल के फीचर्स