5G Smartphone : भारत में 20 हजार से कम की कीमत वाले Smartphone में अलग ही होड़ लगी हुई है. 5G Smartphone इस सेगमेंट में लगातार नए विकल्प सामने आ रहे हैं. हाल ही में Realme ने P3 लांच किया. इस फोन ने भारतीय बाजार में आते ही तहलका मचा दिया.

इसके बाद Infinix ने Note 50s और IQOO ने Z10x भी हाल ही में लांच किया है जो इस सेगमेंट में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में जो भी लोग Smartphone को खरीदने की तैयारी में हैं तो उनको जान लेना चाहिए कि 15 से 20 हजार की रेंज में कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सही रहेगा

इन तीन Smartphone में कौन सा लेंः

Display:

अगर इन दोनों फोन की डिस्प्ले की बात करें Infinix Note 50s और Realme p3 दोनों ही फोन में Amoled पैनल दिए गए हैं. वहीं IQOO Z10x अब भी IPS LCD डिस्प्ले के साथ ही आता है जो इस मामले में दोनों फोन से अपने आपको पीछे पाता है. AMOLED स्क्रीन में इन-डिप्स्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जोकि Realme और Infinix दोनों में दिया गया है जबकि IQOO Z10x में साइड माउंटेड सेंसर मिलता है.

बैटरीः

अगर बैटरी कैपिसिटी की बात की जाए तो इन तीनों फोनों में IQOO Z10x सबसे आगे दिखाई देता हैं इस फोन में 6500mah की बड़ी बैटरी दी गई है जबकि Realme p3 में 6000mah की बैटरी दी गई है. वहीं Infinix Note 50s में 5500mah की बैटरी दी गई है जो तीनों फोनों में से सबसे कम है.

कैमराः

अगर तीनों फोनों के कैमरे की बात की जाए तो Infinix Note 50s में Sony का IMX682 सेंसर दिया गया है, जो अन्य दोनों फोन से अच्छा है. वहीं सेल्फी कैमरे में Realme का कैमरा बाजी मारता हुआ नजर आता है .

प्रोसेसरः

अगर इन फोनों के प्रोसेसर की बात की जाए तो Infinix और IQOO दोनों में MediaTek चिपसेट पर चलते हैं. वहीं RAM और स्टोरेज के मामले में INFINIX आगे नजर आते हैं.

ये भी पढ़ेः RR vs RCB : राजस्थान के लिए करो या मरो की स्थिति RCB मैच जीतकर अंकतालिका में पहुंचना चाहेगी टॉप पर, यहां देखें फ्री में मैच