Infinix जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने खुशूबदार फोन से धमाल मचाने जा रहा है। Infinix Note 50s 5G+ स्मार्टफोन अप्रैल महीने में ही लॉन्च होने वाला है, जो कि आपको एक खास खुशूब देगा। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स।
Infinix Note 50s 5G+: मिल सकते हैं ये Color Options
Infinix Note 50x की एंट्री पहले ही बाजार में हो चुकी है लेकिन अब Infinix Note 50s 5G+ प्लस स्मार्टफोन को भी बाजार में उतारने की तैयारी कंपनी ने पूरी कर ली है। हाल ही में आए टीजर से यह बात सामने आई है कि यह फोन टाइटेनियम ग्रे, मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, रूबी रेड कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिल सकता है।
सबसे खास बात यह होने वाली है कि इस हैंडसेट में कंपनी माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी देने वाली है, जिससे यह लंबे समय तक एक खास तरह का सेंट छोड़ता रहेगा और लोगों को खुशूब आती रहेगी।
इस दिन मार्केट में देगा दस्तक
कंपनी ने Infinix Note 50s 5G+ स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है। इस फोन को इंडियन मार्केट में 18 April को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसके फीचर्स को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि Infinix Note 50s 5G+ स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिल सकता है।
सेंट टेक्नोलॉजी ऐसे करती है काम
Infinix Note 50s 5G+ स्मार्टफोन में दी जा रही माइक्रोकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी की बात करें तो इनफिनिक्स इसे एनर्जाइजिंग सेंट-टेक के नाम से बेच रहा है। इस टेक्नोलॉजी में माइक्रोसॉपिक कैप्सूल के अंदर फ्रेगरेंस के कण होते हैं। इसे स्मार्टफोन के वीगन लेदर बैक पैनल में लगा दिया जाता है। यह कण जिस फोन में डाला जाता है, उसमें से धीरे-धीरे एक हल्के और फ्रेश सेंट की खुशबू आती रहती है।
Infinix की मानें तो इस सेंट को खास तौर से लंबे समय तक काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह खुशबूदार फोन यूजर्स को अलग तरीके का अहसास कराएगा। कंपनी का कहना है कि यह सेंट 6 महीने तक लगातार काम करता रहेगा लेकिन यह कितना ज्यादा या कम होगा, यह सब कुछ फोन के इस्तेमाल, तापमान और आर्द्रता जैसे फैक्टर्स पर डिपेंड कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Discount on OnePlus 12 5G Smartphone : खरीदने का बेहतरीन मौका, होगी हजारों रूपए की बचत