Infinix GT 30 : इंफिनिक्स ने हाल ही में अपना गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro मार्केट में उतारा था, और अब कंपनी स्टैंडर्ड वर्जन GT 30 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिससे इसके जल्द रिलीज होने के संकेत मिल रहे हैं।
एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक, मॉडल नंबर X6876 वाला यह डिवाइस 5200mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही, इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प भी होगा।
Infinix GT 30 : डिजाइन और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
Infinix GT 30 का लुक काफी हद तक GT 30 Pro जैसा ही होगा। FCC डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इसके पिछले हिस्से पर आपको एक आयताकार डुअल कैमरा सेटअप और साथ में LED फ्लैश देखने को मिलेगा। फोन के दाहिनी ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं।
हालांकि, इस बार गेमिंग ट्रिगर बटन नहीं मिलेंगे, जो प्रो मॉडल की एक खास पहचान थी। Geekbench लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट होगा और यह Android 15 (XOS के साथ) पर चलेगा।
कब तक मार्केट में आ सकता है ?
इंफिनिक्स ने अभी तक GT 30 के लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एफसीसी सर्टिफिकेशन को देखते हुए अनुमान यही है कि यह फोन जुलाई के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
मिड-रेंज गेमिंग में बड़ा धमाल
इसका बेस वैरियंट 128GB स्टोरेज के साथ भी आ सकता है। अगर कंपनी इस फोन को 20,000 रुपये के अंदर पेश करती है, तो यह मिड-रेंज गेमिंग में बड़ा धमाल मचा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।