चीनी कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में Infinix 40Y1V QLED smart TV को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी में 40 इंच की फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ 16 वॉट का स्टीरियो स्पीकर मिलने वाला है। खास बात यह है कि इस टीवी में पॉपुलर स्ट्रीमिंग Apps को भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं Infinix कंपनी के Infinix 40Y1V QLED smart TV के फीचर्स के बारे में।

Infinix 40Y1V QLED smart TV स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्ट टीवी Infinix 40Y1V QLED के फीचर्स पर गौर करें तो इसमें आपको 40 इंच का फुल एचडी प्लस LED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1080x1920 है और यह 60hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो सपेर्ट के साथ डुअल 16 वॉट का स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा।

Infinix 40Y1V QLED smart TV कंटेंट से मैच करने के लिए पांच साउंड मोड्स- स्टैंडर्ड, सॉकर, मूवी, म्यूजिक और यूजर ऑफर करने वाला है। ग्राहकों के ब्यूइंग एरिया को मैक्सिमाइज करने के लिए इसमें बेजल लेस डिजाइन दी गई है, जो कि 300nits ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसमें क्वॉडकोर प्रोसेसर और Mali-G31 ग्राफिक प्रोसेसर भी दिया गया है।

4GB स्टोरेज के साथ ये OTT मिलेंगे प्री लोडेड

Infinix 40Y1V QLED smart TV में आपको YouTube, Disney+ Hotstar, Prime Video, Jio Cinema, SonyLiv और Zee5 सहित कई पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स प्री लोडेड ही मिलने वाले हैं। इसमें स्क्रीन मिररिंग कैपेबिलिटीज भी दी गई हैं, जिसके जरिए यूजर्स Laptop, Mobile Phone या PC से कंटेंट कास्ट कर सकते हैं।

Infinix 40Y1V QLED smart TV प्राइस

भारत में कंपनी ने Infinix 40Y1V QLED smart TV को 13,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि, ये स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस टैग है और Company ने अभी इंट्रोडक्टरी पीरियड की अवधि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इंडियन मार्केट में Infinix 40Y1V QLED smart TV की सेल 1 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस टीवी को ग्राहक ऑथराइज्ड रिटेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Nothing Phone 3a, 3a Pro के फीचर्स हुए लीक, ये चीजें होंगी खास