मशहूर प्राइवेट बैंक Indusind Bank Share में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में Indusind Bank Share 25% से ज्यादा टूट गया। Market में लगातार गिर रहे इस बैंक के शेयरों की वजह से हाहाकार मच गया है।
मंगलवार को Indusind Bank Share का ये रहा हाल
मंगलवार के कारोबारी सत्र की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर Bank Share का भाव दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर 226.90 रूपए या 25.20% गिरकर 673.60 रूपए प्रति शेयर पर आ गया। यह भाव Indusind Bank के लिए 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर भी है। 30 शेयरों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में मंगलवार को सबसे अधिक Indusind Share ही गिरा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 227.70 रूपए या 25.28% गिरकर 673.00 रूपए प्रति शेयर पर पहुंच गया।
Indusind Bank ने समीक्षा में गड़बड़ी की जताई थी आशंका
Share दोपहर के सत्र में सपाट ढंग से कारोबार करता दिखा। बाजार के बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान पर पहुंच गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 36.65 अंक गिरकर 74,096.50 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 19.50 अंक गिरकर 22,479.80 पर पहुंच गया। दरअसल, Indusind Bank ने सोमवार को नियामकीय फाइलिंग के दौरान कहा कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो से संबंधित प्रक्रियाओं की आंतरिक समीक्षा के दौरान कुछ खातों के शेष में गड़बड़ियां दिखाई दी हैं।
Indusind Bank ने एक बयान में कहा था कि उसकी विस्तृत आंतरिक समीक्षा में December 2024 तक बैंक की निवल संपत्ति पर करीब 2.35% प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जाहिर की गई थी। बता दें कि Indusind Bank ने यह समीक्षा ऋणदाताओं के निवेश पोर्टफोलियो पर आरबीआई (Reserve Bank of India) की ओर से सितंबर 2023 में दिए गए निर्देशों के बाद की है।
CEO का कार्यकाल घटाने के बाद भी गिरा था Share
Indusind Bank Share में गिरावट के पीछे एक और वजह यह भी बताई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने निजी क्षेत्र बैंक के CEO का कार्यकाल तीन साल के बजाय एक साल ही बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके बाद सोमवार को Indusind Bank Share में लगभग 4% की गिरावट दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ेंः-Share Market में आज धमाल मचा सकते हैं ये Share, निवेशकों की बढ़ी उम्मीद