नई दिल्ली: कृषि क्षेत्र से जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी Indogulf Crop Sciences के शेयरों ने आज शेयर बाजार में सपाट स्तर पर एंट्री कर अपने IPO निवेशकों को निराश किया। IPO के तहत Indogulf के शेयर 111 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।
पहले दिन निवेशकों को नुकसान
आज BSE और NSE पर इसकी एंट्री बिना किसी उतार-चढ़ाव के 111 रुपये के स्तर पर हुई। सपाट लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू होने से शेयर में गिरावट आई। लगातार बिकवाली के चलते यह शेयर 105.45 रुपये के स्तर पर आ गया। हालांकि बाद में लिवाली का समर्थन मिलने पर यह शेयर 110.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह कारोबार के पहले दिन के बाद Indogulf Crop Sciences के IPO निवेशकों को 0.18 फीसदी का नुकसान हुआ।
पहले मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
Indogulf Crop Sciences का 200 करोड़ रुपये का IPO 26 से 30 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते यह कुल मिलाकर 27.17 गुना सब्सक्राइब हुआ। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन 31.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसी तरह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व पोर्शन को 49.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 14.97 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस IPO के तहत 160 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं।
मजबूत स्थिति में Indogulf Crop Sciences
ICS IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपना नया इन-हाउस ड्राई फ्लोएबल प्लांट लगाने, पुराने कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। Indogulf Crop Sciences की Financial position की बात करें तो अभी भी कंपनी अर्थिक स्तर पर मजबूत स्थिति में है।
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 26.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में थोड़ा कम होकर 22.42 करोड़ रुपये और 2023-24 में उछलकर 28.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 4 फीसदी से ज्यादा की चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 555.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अगर पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी को 21.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस दौरान कंपनी ने 466.31 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था।