ATM: अभी तक तो आपने चौराहे, रोड़ पर ही ATM देखे होंगे, लेकिन अब रेलवे ने ट्रेन में भी एटीएम लगाने का काम शुरू कर दिया है. ट्रेन में ATM लगाने का काम सबसे मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC कोच में लगाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका परीक्षण सफल रहा. अब अन्य ट्रेनों में भी ये काम किया जाएगा.
परीक्षण रहा सफल, अन्य ट्रेनों में भी चालू होगी सुविधाः
रेलवे अधिरकारियों के मुताबिक अगर कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो ATM ने सुचारू रूप से काम किया और लोगों को इससे राहत भी मिली. इगतपुरी और कसारा के बीच ATM में सिग्नल चले गए थे, क्योंकि इस इलाके में नेटवर्क की समस्या है. और यहां पर कुछ सुरंगें भी है जिसके कारण यहां पर सर्वर में दिक्कत रही. ऐसी ही जगहों को अगर छोड़ दिया जाए तो अन्य स्थानों में ATM ने सुचारू रूप से काम किया.
इस बैंक का है ATM:
भुसावल DRM इति पांडे के मुताबिक इसके रिजल्ट मन के मुताबिक आए. अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे. कहा कि मशीन के प्रर्दशन पर लगातार नजर रखी जा रही है.
ये एटीएम रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच सहयोग है. पंचवटी एक्सप्रेस की एक खासियत ये है कि इसके सभी कोच वेस्टिव्यूल से जुड़े हैं. ऐसे में ATM तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई जिसको भी पैसे की जरुरत पड़ी उसने ATM का प्रयोग किया.
बेहद सतर्कता बरती गई सुरक्षा मेंः
सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने बताया कि एटीएम कियोस्क को बंद किया जा सकता है. इसके साथ ही CCTV कैमरों के द्वारा 24 घंटे निगरानी की जा रही है. एटीएम की खासियत ये है कि आप केवल इससे पैसे ही नहीं निकाल सकते हैं बल्कि चेक बुक ऑर्डर और स्टेटमेंट भी तत्काल प्राप्त कर सकते हैं. इसको आप एक चलती फिरती शाखा जैसा है.
ये भी पढ़ेंः Apple Iphone 17 Pro Max की डिटेल हुई लीक, फोन में होंगे कई बदलाव, कीमत का भी हो गया खुलासा