अगर आप भी इस साल एक या फिर अभी एक बेतरीन स्पोर्ट जैसी इलेक्ट्रिक कार लेने कि सोच रहे है तो यह खबर आप के लिए है। दरअसल हाल ही में BYD India ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई कार को लांच किया है, जो कि एक बेतरीन xuv का कार है।
बता दें कि कंपनी ने इस xuv की बुकिंग भी शुरु कर दी है। इसे के साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि जो भी इस कार को बुक कर रहा है उसे आकर्षक लाभ 17 फरवरी तक मिलने वाले है। तो आइए हम आपको इस कार के बारें में पूरी जानकारी देते है।
परफॉर्मेंस और डिजाइन :
बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को एक xuv का की तरह ही बनाया है। इस कार में कंपनी ने इंटेलिजेंस टॉर्क एडप्शन कंट्रोल, सेल टू बॉडी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए है।
बता दें कि यह फीचर्स इस कार को ब्लेड बैटरी को कार के चेसिस का एक महत्वपूर्ण अंग बनाते है। जिससे इस कार के सेफ्टी, परफॉर्मेंस के साथ-साथ कैबिन स्पेस में ज्यादा से ज्यादा का सुधार किया जा सकता है।
बैटरी पैक :
इस कार की बैटरी के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस कार को दो वैरिएंट में लांच किया है जिसमे 82.56kWh का बैटरी पैक दिया है। लेकिन आप को इस कार के प्रीमियम वैरिएंट में 567km की रेंज मिलने वाली है जो कि 230kw की पावर के साथ 380Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखी हैं।
इसी के साथ ही इस कार के परफॉर्मेंस वैरिएंट की बात करें तो उसमें आपको लगभग 542km की रेंज देखने को मिल जाएगी। यह कार 390kw की पावर के साथ 690Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इन दोनों वैरिएंट की स्पीड की बात करें तो प्रीमियम वैरिएंट 0से 100 की स्पीड मात्र 6.7 सेकेंड में पकड़ लेती है लेकिन इसके परफॉर्मेंस वैरिएंट को 0 से 100 जाने में मात्र 4.5 सेकेंड का ही समय लगता हैं।
डिजाइन और इंटीरियर :
बता दें की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक xuv कार को वर्ल्ड-फेमस डिजाइनर वोल्फगैंग एगर से तैयार कराया है। जिन्होने इस कार में एरोडायनेमिक प्रोफाइल, ओशियन एक्स फ्रंट स्टाइलिंग के साथ-साथ काफी शानदार प्लोइंग लाइन दी है।
इसी के साथ ही इस कार में आपको 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन, नप्पा लेदर सीट्स के साथ ही 128कलर एंबियंट लाइटिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स को भी जोड़ा है।
इस कार की सबसे खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार पैनोरमिक ग्लास रुफ के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी :
इस कार की हैरानी वाली बात यह है कि इस कार से आप अपने किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस को भी चार्ज कर सकते है। यह इलेक्ट्रिक कार इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ आती है, जो इसके मालिक के लिए काफी ज्यादा सुविधाजन वाली बात है।
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको स्मार्ट और एंडवांस्ड फीचर्स के साथ ही इसकी बैटरी में आपको 8 साल की वारंटी कंपनी के द्वारा दी जाती है।
ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया