भारत में जितनी तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ कर रहा है, उतनी ही तेजी से Tablet Market भी ऊपर जा रहा है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया है कि साल 2024 में Tablet Market के ईयर ओवर ईयर (YOY) मार्केट में 42.8 प्रतिशत की बंपर उछाल दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कि 2024 में किन कंपनियों का Market Share कितना रहा है और क्यों लोग तेजी से Tablet खरीद रहे हैं।

Tablet Market क्यों लगातार बढ़ रही

भारत में Tablet Market काफी ग्रो कर रहा है। ग्राहक डिटेचेबल और स्लेट टैबलेट दोनों को खूब पसंद कर रहे हैं। बाजार में करीब 5.73 मिलियन यूनिट Tablets को शिप किया गया। Education के साथ ही Commercial सेक्टर में स्मार्टफोन की अपेक्षा Tablet का जमकर यूज किया जा रहा है।

Tablet में यूजर्स को स्मार्टफोन की अपेक्षा बड़ी स्क्रीन मिलती है और वह अपना काम आसानी से कर पाते हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक डिटेचेबल कैटगरी में 30 प्रतिशत और स्लेट Tablet की बिक्री में 47.2 प्रतिशत की बंपर Growth दर्ज की गई है।

सरकारी डील में देरी के चलते चौथी तिमाही में गिरा Tablet Market

2024 के चौथी तिमाही में Tablet Market में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके पीछे कुछ सरकारी डील में देरी को मुख्य कारण बताया जा रहा है। हालांकि, कुल मिलाकर 2024 में Tablet Market का प्रदर्शन भारत में काफी अच्छा रहा। इसके अलावा कंज्यूमर सेगमेंट में 19.2 प्रतिशत की Growth दर्ज की गई है।

इसके पीछे E-Tailer के प्रमोशन को बड़ी वजह बताया जा रहा है। कंपनियां इस तरह के प्रमोशन में ग्राहकों को Cashback, Discount और बंपर Deals दे रही थीं, जिसकी वजह से भी Tablet Market में ग्रोथ दर्ज की गई।

5 बड़ी कंपनियों को Tablet Market Share

भारत में Tablet Market की 5 बड़ी कंपनियों पर नजर डालें तो इसमें Samsung कंपनी का टैबलेट लीडर बनकर उभरा है। 2024 में इसके Market Share की बात करें तो यह 42.6 प्रतिशत के साथ सबसे अव्वल रहा।

यह कंपनी कमर्शियल और कंज्यूमर सेगमेंट में सबसे ऊपर दिखी। इसके बाद दूसरे नंबर पर Acer रहा, जिसका मार्केट शेयर 18.7 प्रतिशत रहा। 11 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Apple तीसरे नंबर पर रहा। चौथे नंबर पर Xiaomi और पांचवें नंबर पर Lenovo रहा।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Smartphones : Smartphone खरीदने का है प्लान तो March में आ रहे ये दमदार फोन