मुकेश अंबानी: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट सामने आ चुकी है, जहां एक बार फिर से इस लिस्ट में उथल-पुथल नजर आ रही हैं. आपको बता दे कि भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Markets) में पिछले पांच सत्र में जिस तरह की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.
उसका असर अब रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी (Gautam Adani) पर पड़ा है, जिनका दुनिया के अमीरों में अब रूतबा धीरे-धीरे घटता जा रहा है और यही वजह है कि वह 100 अरब डॉलर क्लब से वो बाहर हो गए हैं.
इतना ही नहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के लिए भी दुनिया के अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में अब एंट्री कर पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है.
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के नेटवर्थ पर पड़ा बुरा असर
आपको बता दे कि इस वक्त शेयर मार्केट (Indian Stock Markets) में पूरे हफ्ते जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है और सेंसेक्स में 4000 अंक से अधिक गिरावट रही जिस कारण निवेशको 16 लाख करोड़ रुपए का तगड़ा नुकसान हुआ है.
इसी में अब देखा जाए तो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी काफी गिरावट आई है और अब 13612 करोड रुपए की गिरावट के साथ उनकी नेटवर्थ मात्र 105 अरब डॉलर की रह गई है जो की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में 14वें नंबर पर पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी 94.2 करोड डॉलर की काफी ज्यादा गिरावट नजर आई है और वह इस वक्त 18 नंबर पर खिसक गए हैं और अब उनकी नेटवर्थ मात्रा 99.5 अरब डॉलर की रह गई है.
ये है दुनिया के टॉप 10 रईस
भले ही घरेलू शेयर मार्केट में काफी ज्यादा गिरावट नजर आई है, लेकिन अमेरिका के शेयर बाजार में शुक्रवार को काफी ज्यादा तेजी देखी गई और इसका फायदा वहां के रईसों को मिला, जिनके नेटवर्थ में काफी तेजी आई है.
दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ 6.73 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है और उनकी कुल नेटवर्थ 263 अरब डालर हो गई है. दूसरे नंबर पर 211 अरब डॉलर के साथ मार्क जुकरबर्ग, तीसरे नंबर पर 209 अरब डॉलर के साथ जैफ बेजॉस, चौथे नंबर पर 193 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट.
पांचवें नंबर पर 183 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिशन, छठे नंबर पर 161 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स, सातवें नंबर पर 151 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज, आठवें नंबर पर 146 अरब डॉलर के साथ वारेन बफे, नवे नंबर पर 145 अरब डॉलर के साथ स्टीव बाल्मर और दसवें नंबर पर 142 अरब डॉलर के साथ सर्गेई ब्रिन शामिल है.