पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने वाले Indian Space Astronauts Group Captain Shubhanshu Shukla आज धरती पर वापस लौटने वाले हैं। उनका अंतरिक्ष मिशन पूरा हो चुका है और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले पहले भारतीय का तमगा भी हासिल कर लिया है।

इतने दिनों बाद हो रही वापसी

भारतीय अंतरिक्ष यात्री आईएएफ Group Captain Shubhanshu Shukla कुल 18 दिनों के बाद अंतरिक्ष से अपने चालक दल के साथ वापस लौट रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार शाम 4:35 बजे उनके स्पेसक्राफ्ट की अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अनडॉकिंग होगी। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया के निकट प्रशांत महासागर में ये Spacecraft उतरने वाला है।

ड्रैगन अंतरिक्ष यान से लौटने में उन्हें करीब 22 घंटे का समय लगने वाला है और उतरते ही उनका 18 दिवसीय मिशन पूरा हो जाएगा। दरअसल, शुक्ला कई तरह के प्रयोग और अध्ययन के लिए एक्सिओ मिशन 4 पर अपने चालक दल के साथ अंतरिक्ष में गए थे।

Group Captain Shubhanshu Shukla के साथ ये सदस्य थे शामिल

भारतीय अंतरिक्ष यात्री आईएएफ Group Captain Shubhanshu Shukla के साथ इसरो के कमांडर पैगी व्हिटसन, ईएसए परियोजना के पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री स्लावोस्ज सुवे उज्नान्स्की विस्नीव्स्की और एचयूएनओआर अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू शामिल थे। अंतरिक्षण में अपने प्रवास के दौरान टीम ने परिक्रमा कर रही प्रयोगशाला में कई वैज्ञानिक प्रयोग और आउटरीच गतिविधियां की।

बता दें कि नासा के एक्सपेडिशन 73 के चालक दल के साथ एक लाइव विदाइार् समारोह भारतीय समयानुसार आज शाम 7ः25 पर होना था। एस्किओम स्पेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि X4 का चालक दल जल्द ही अपने अंतरिक्ष मिशन को पूरा करने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-Amazon Prime Day Sale 2025: OnePlus फोन्स पर जबरदस्त ऑफर, बेस्ट डील्स यहां देखें!

इतने पाउंड सामान लेकर आएगा वापस

जिस Spacecraft से अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी हो रही है, वह 580 पाउंड से अधिक सामान लेकर वापस लौटने वाला है। इसमें नासा हार्डवेयर और मिशन के दौरान किए गए 60 से अधिक प्रयोगों का डेटा शामिल है। शुक्ला ने अपनी टीम के साथ माइक्रोग्रैविटी में उनकी सटीकता का आंकलन करने के लिए CGM परीक्षण भी किया। ऐसे में यह मिशन अंतरिक्ष अभियान की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।