साल 2025 की पहली तिमाही में भारत के Smartphone Market में सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जारी की गई रिपोर्ट में चीनी कंपनी 'Vivo का हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत रही है और वह इसमें पहले स्थान पर काबिज रहने में सफल रही है। इसके अलावा Samsung को दूसरा स्थान मिला है। आइए डालते हैं रिपोर्ट पर पूरी नजर।

Smartphone Market पर CMR की रिपोर्ट में सामने आई ये बातें

CMR यानी साइबर मीडिया रिसर्च की इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि देश में Smartphone की शिपमेंट में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि Smartphone Market के नीचे आने की वजह यह है कि ग्राहकों की प्राथमिकताएं बदल रही हैं और कंपटीशन में बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि, प्रीमियम स्मार्टफोन्स के मार्केट में 5G और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के फीचर्स से लैस हैंडसेट की मांग में उछाल आई है।

अफोर्डेबल फोन की रही खूब डिमांड

साल 2025 की पहली तिमाही में हैंडसेट की कुल शिपमेंट में 5G स्मार्टफोन्स ने सबसे ज्यादा हिस्सेदारी निभाई और इसका आंकड़ा 86 प्रतिशत रहा। अगर सालाना आधार पर देखें तो इसमें 14 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। खास तौर से अफोर्डेबल यानी 8,000-13,000 रूपए के बीच आने वाले 5G स्मार्टफोन्स को लोगों ने जमकर खरीदा। सालाना आधार पर देखें तो इनकी शिपमेंट्स में करीब दोगुने का उछाल आया है।

कंपनियों का रहा ये हाल

5G स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में Vivo की हिस्सेदारी लगभग 21 प्रतिशत, Samsung कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 19 प्रतिशत रही। हालांकि, पहली तिमाही में कुल Smartphone Market में Vivo 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नंबर वन पर रहा और 18 प्रतिशत के साथ Samsung को दूसरा स्थान मिला। चीनी कंपनी Xiaomi 13 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।

इसके बाद OPPO और Realme का स्थान रहा। चौथे नंबर पर रही OPPO की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत और Realme की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत रही। बता दें कि जनवरी से मार्च महीने के बीच भारत और लैटिन अमेरिका के बाजारों में हैंडसेट की सेल्स नीचे गिरी हैं, जबकि अमेरिका और चीन के बाजारों में इसमें उछाल दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः-34 हजार करोड़ से हर घर पहुंचेगा High Speed Broadband Internet, सरकार ने की ये बड़ी तैयारी