Indian Railway लगातार अपने आपको रिफॉर्म कर रही है और उसकी वित्तीय स्थिति में भी सुधार आ रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें इसमें रेलवे ने अपने ऑपरेटिंग रेश्यो में सुधार दर्ज किया है। दरअसल, यह रेश्यो बताता है कि रेलवे का वित्तीय प्रदर्शन किस तरह का है। आइए आपको बताते हैं कि Indian Railway किस तरह अपनी वित्तीय स्थिति सुधार रहा है और किन स्रोतों से इसे कमाई हो रही है।

इतना रहा वित्त वर्ष का खर्च

Financial Year 2024-25 में Indian Railway का कुल खर्च 2.63 लाख करोड़ रूपए रहा है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 2.52 लाख करोड़ रूपए रहा था। अगर कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2.65 लाख करोड़ रूपए रही है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 2.56 लाख करोड़ रूपए रही थी।

इसके अलावा Railway ने विज्ञापन और पार्सल सेवा के जरिए भी मोटी कमाई की है। टिकटों के अलावा रेलवे ने इसके जरिए 11,000 करोड़ रूपए से ऊपर की कमाई की है। इस तरह 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में Railway Board ने 100 रूपए की कमाई करने के लिए कुल 98.32 रूपए खर्च किए।

Indian Railway को इन तरीकों से भी हुआ फायदा

Indian Railway को यात्रियों से होने वाली कमाई भी इस वित्तीय वर्ष में बढ़ी है और 6.4 प्रतिशत बढ़कर 75,239 करोड़ रूपए पर पहुंच गई। इसके अलावा माल से होने वाली इनक 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रूपए पर पहुंच गई है। पिछले साल यह 1.68 लाख करोड़ रूपए पर ही रूक गई थी।

माल ढुलाई में भी तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

Indian Railway लगातार चार सालों से माल ढुलाई और राजस्व रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। इस वित्तीय वर्ष में रेलवे ने 1.61 अरब टन से ज्यादा माल की ढुलाई की है। इस तरह सालाना ढुलाई के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है। माल ढुलाई के मामले में चीन ही भारत से आगे है, जबकि भारत ने अमेरिका को इस साल पीछे छोड़ दिया है।

काम के तरीके में किया सुधार

रेलवे का कहना है कि उसने अपने काम करने के तरीके में व्यापक सुधार किया है। इस सुधार के चलते खर्च कम हुआ है और कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है। Railway साल दर साल बेहतर करने की कोशिश कर रहा है कि जिससे भारतीय रेलवे लोगों को अच्छी सुविधा प्रोवाइड करा सके और रेलवे के आय में बढ़ोत्तरी भी सके।

यह भी पढ़ेंः-Top 10 rich people list: पहले नंबर पर आता इस बिजनेस मैन का नाम