Indian Railway लगातार यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नए-नए कदम उठाता रहता है। अब खबर आई है कि भारतीय रेलवे देश के सभी 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव में हाईटेक CCTV Camera लगाने जा रही है। अगर ऐसा होता है तो यात्रियों को सफर और अधिक सुरक्षित हो जाएगा।
रेल मंत्री ने दी मंजूरी
74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव में हाईटेक CCTV Camera लगाने के प्रोजेक्ट को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दे दी है। इसका नॉर्दर्न रेलवे में Trial भी शुरू हो चुका है। यात्रियों और रेलवे स्टाफ से मिलने पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद अब इसे देश भर में लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है।
Indian Railway के हर कोच में लगेंगे इतने कैमरे
Indian Railway द्वारा हर कोच में 4 डोम टाइप सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। डिब्बे के हर गेट पर दो कैमरे लगाए जाएंगे और हर इंजन में 6 सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की योजना है। पोजीशन को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि इसे पोजीशन फ्रंट, रियर और इंजन के दोनों साइड पर लगाया जाएगा।
लोको हर केबिन में भी एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाने की पूरी तैयारी है। खास बात यह है कि ये कैमरे स्टैंडराजेशन टेस्टिंग एंड क्वॉलिटी सर्टिफाइड और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि 100 से ज्यादा की स्पीड और कम रोशनी में भी Clear CCTV Footage प्राप्त की जा सके।
यह भी पढ़ेंः-Flipkart Goat Sale 2025 में इतने सस्ते मिल रहे स्मार्टफोन, रेट सुन चौंक जाएंगे आप
कॉमन एरिया में ही लगेंग कैमरे
Indian Railway द्वारा जो ट्रेन कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, उनका लगाते हुए यात्रियों की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसे सिर्फ डोर के पास Common Area में ही लगाया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि सीसीटीवी फुटेज की क्वॉलिटी और डेटा सिक्योरिटी को लेकर किसी भी तरह का समझौता न किया जाए।
कहा जा रहा है कि रेलवे इंडिया एआई मिशन के साथ इन कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) का भी इस्तेमाल करेन वाला है। इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की झट से पहचान की जा सकेगी। सीसीटीवी कैमरों के लगने के बाद ट्रेनों में होने वाली चोरी, छेड़छाड़ और लूटपाट पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।