Indian Railway: आज के समय में देखा जाए तो बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जो अपने साथ कैश लेकर चलते हैं क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट करना अब इतना ज्यादा आसान और आम हो चुका है कि हर कोई इसे तरजीह दे रहा है. अगर आप भी ट्रेन से अपना सामान बुक करना चाहते हैं और आपके पास जेब में फूटी कौडी़ भी नहीं है तो आपको यहां बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है,

क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा कुछ स्टेशनों पर अब नई व्यवस्था के साथ क्यूआर कोड से भुगतान करने का सिस्टम शुरू हो चुका है और बहुत जल्द ही अन्य स्टेशनों (Indian Railway) पर भी इसकी शुरुआत होने जा रही है, जिससे लोगों को बुकिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Indian Railway: इन स्टेशनों पर शुरू हुई व्यवस्था

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जंक्शन एवं धौलपुर के पार्सल कार्यालय में अब क्यूआर कोड से भुगतान करने की सुविधा शुरू हो चुकी है जिसमें यूजर्स पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख यूपीआई मोड़ से भुगतान कर सकते हैं.

आपको बता दे की डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए आगरा मंडल द्वारा डिवाइस लगाई गई है. यह खास करके उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो हमेशा अपने पास कैश नहीं रखते हैं, जो अपने फोन से आसानी से क्यूआर कोड स्कैन करके इसका भुगतान कर सकते हैं इससे पहले यह सुविधा (Indian Railway) टिकट और रिजर्वेशन कराने के लिए उपलब्ध की जा चुकी है.

पार्सल बुकिंग में हुआ इजाफा

आपको बता दे कि जिस तरह से पार्सल बुकिंग में रेलवे (Indian Railway) की आय में इजाफा हो रहा है, यही वजह है कि रेलवे अपने ग्राहकों को और भी ज्यादा सुविधा देकर इससे और भी ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश कर रही है. अक्टूबर में 1.31 करोड़ आय अर्जित हुई जो पिछले साल इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 13% ज्यादा है.

वही अक्टूबर महीने में लगेज से 15.54 लाख आय अर्जित हुई है जो कि पिछले साल के इसी माह में हुई आय से लगभग 2.35 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा माल ढुलाई से 1.45 करोड़ का राजस्व मिला था. इसमें भी 7.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी नजर आई है.

Read Also: Gold-Silver Price: फिर से सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी भी ₹1500 मजबूत, जाने आज का रेट