Indian Overseas Bank: रेपो रेट में कटौती होने के बाद कई सारी बैंक अपने ग्राहकों को बैंक के लोन लेने पर ब्याज दरों में गिरावट की है जिसके बाद सभी ग्राहकों को काफी ज्यादा राहत मिली है. एक बार फिर से हाल ही में एक और बैंक ने अपने प्रिय ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में गिरावट कर दी है.
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के Indian Overseas Bank ने रेपो लिंक्स लेंडिंग रेट में लगभग 25 आधार अंको की कमी की हैं. बैंक के कर्मचारी ने बताया है कि ब्याज दरों के यह रेट शानिवार से लागू कर दिए जाएंगे. इस फैसले के बाद उन लोगों को राहत मिलने वाली है जो बैंक से पर्सनल लोन, होम लोन, नई गाड़ी लेने के लिए लोग लेते है. ग्राहकों को अब से EMI का ज्यादा दबाव नहीं बनेगा.
बैंक के इस फैसले के बाद RLLR कम होकर 8.85 प्रतिशत हो गया है. लेकिन बैंक ने MCLR की दरों में ज्यादा कोई बदालाव नहीं किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह दूसरी बार है जब RBI ने रेपो रेट में 25 BPS की कटौती की है. अभी के समय में ब्याज दरों की बात करें तो वह लगभग 6 प्रतिशत है.
Indian Overseas Bank में कितनी है MCLR दरें ?
बता दें के साल 2025 के फरवरी माह में ही Indian Overseas Bank IOB ने MCLR के बारे में नई जानकारी दी थी. अभी के समय में ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स लेंडिंग रेट की बात करें तो वह 8.25 प्रतिशत है. जिसकी ब्याज दरें 1 साल के लिए 9.10 प्रतिशत है. इसी के साथ ही 2 साल के लिए रेट 9.10 प्रतिशत, 3 साल के लिए 9.15 प्रतिशत, 6 महीने के लिए 8.95 प्रतिशत , 3 महीने के लिए 8.65 प्रतिशत और 1 महीने के लिए 8.50 प्रतिशत है.
FD रेट में हुआ है बदलाव :
जानकारी के लिए बता दें कि रेपो रेट में बदलाव का प्रभाव Loan और FD पर पड़ता है. Indian Overseas Bank ने लेंडिंग रेट्स में बदलाव के साथ-साथ FD रेट में भी कुछ बदलाव किए है. अब से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 3 साल या फिर इससे भी ज्यादा के टेन्योर पर 4 प्रतिशत से लेकर 7.30 प्रतिशत का रिटर्न बैंक के द्वारा दिया जाएगा.
जो कि समान्य नागरिकों के लिए है इसी के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उनकों टेन्योर पर 0.50 प्रतिशत का अधिक ब्याज दिया जाएगा. अगर आप भी FD कराने के सोच रहे है तो आपको सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों वाली स्कीम पर मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः सरकार पर मेहरबान हुई RBI, 2.5 लाख करोड़ रुपये देगी रिजर्व बैंक, जानें वजह !