ABLO App: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने सर्वे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर अमेरिकी के गूगल को भारत का गलत नक्शा दिखाने वाले Chinese App ABLO को प्लेस्टोर से हटाने का निर्देश दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये चीनी ऐप भारत की सीमाओं का सही चित्रण नहीं कर रहा था.

सरकार द्वारा जारी नोटिस में इस बात को स्पष्ट किया गया है कि चीन द्वारा आधारित वीडियो चैट प्लेटफॉर्म ABLO ने केंद्र शासित प्रदेशों और लद्दाख को गलत तरीके के मानचित्रण से पेश किया है. इस नक्शे में लक्षद्वीप को नक्शे से पूरी तरह हटा दिया गया है.

जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप को लेकर जताई गई गंभीर आपत्तिः

नोटिस में आपराधिक कानून( संसोधन) अधिनियम, 1990 का इसमें जिक्र किया गया है, इस कानून के तहत गलत चित्रण एक दंडनीय अपराध है. इसके लिए सरकार की ओर से जारी किए नियम के तहत 6 साल की कैद या जुर्माना हो सकता है. बता दें कि इस ऐप ABLO में 10 हजार से अधिक डाउनलोड हैं.

ABLO को लेकर सरकार ने जारी किया नोटिसः

सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एब्लो ऐप के मैप में गलत बाहरी सीमा के साथ भारतीय मैप को दर्शाया गया है, जो देश की संप्रुभता और अखंडता को खतरे में ड़ालता है. मंत्रालय की ओर से जारी किए गूगल नोटिस में कहा गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ABLO ऐप के मैप में गलत बाहरी सीमा के साथ भारतीय मैप को दर्शाया गया है, जो देश की संप्रुभता को खतरे में डालता है.

कानूनी कार्रवाई की तैयारी में भारत सरकारः

मंत्रालय की ओर से जारी किए नोटिस में कहा गया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत मैप के मुद्दे का SOI के साथ बैठक के दौरान उठाया गया था. मंत्रालय ने SOI से संबंधित कानूनों के तहत ऐसे ऐप्स ABLO के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ेंः UPI Payment: 2000 के ऊपर पेमेंट पर NO GST, वित्त मंत्रालय ने कर दिया सब कुछ साफ