जितनी तेजी से Technology बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से Cyber Scam भी बढ़ता जा रहा है। हर दिन तरह-तरह के स्कैम सामने आते रहते हैं, ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। भारत सरकार ने अब PAN Card Scam को लेकर लोगों को अलर्ट किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है PAN Card Scam और कैसे आप इससे बच सकते हैं।

जारी किया अलर्ट

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और पीआईबी ने PAN Card Scam को लेकर अलर्ट जारी किया है और बताया है कि केवल ऑफिशियल सरकारी पोर्टल में ही पैन कार्ड से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध हैं। दरअसल, सरकार ने पिछले दिनों PAN 2.0 लॉन्च किया है और साइबर स्कैम करने वाले जालसाज इसी का फायदा उठाकर लोगों को कंगाल बना रहे हैं।

अनजान लिंक पर न करें Click

स्कैम को लेकर जारी किए गए अलर्ट में साफ कहा गया है कि लोग किसी भी अनजान ईमेल, कॉल या फिर एसएमएस पर आए लिंक पर कतई क्लिक न करें। इन पर क्लिक करके न तो पैन कार्ड डाउनलोड करें और न ही अपडेट करें।

क्या है PAN Card Scam

Scam के तहत जालसाज लोगों को अनजान ईमेल आईडी से मेल भेज रहे हैं। इस मेल के सब्जेक्ट में पैन 2.0 कार्ड्स लिखा हुआ है और इसके अंदर कुछ संदिग्ध लिंक भी मौजूद रहते हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट ने इस तरह के ई-मेल्स को धोखाधड़ी का जरिया बताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। PIB ने कहा कि इस तरह के किसी भी मेल, कॉल या मैसेज पर रिस्पॉन्स बिल्कुल भी न करें। इसमें आपको फाइनेंशियल लॉस भी हो सकता है या फिर आपका निजी डेटा भी लीक हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-बड़े काम का साबित होगा WhatsApp Quick Recap Feature, चैट्स का मिलेगा सटीक विवरण

जानिए कैसे रहें सुरक्षित

अगर आप PAN Card Scam से बचना चाहते हैं तो किसी भी फर्जी मेल से सावधान रहें और अपनी पर्सनल जानकारी कतई शेयर न करें। अगर आपको ऐसा कोई मेल आता भी है तो आप webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।