अगर आप भी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। Indian Computer Emergency Response Team ने माइक्रोसॉफ्ट सर्विस और प्रोडक्ट्स का यूज करने वाले लोगों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। इसमें कई खामियों का पता लगा है और साइबर हैकर्स खतरनाक कोड्स के जरिए सिस्टम में कमजोरियों का फायदा उठा कर आपके निजी डेटा को Hack कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

इसको कर सकते हैं टार्गेट

Indian Computer Emergency Response Team ने यह चेतावनी जारी है कि साइबर हैकर्स न सिर्फ आपके लैपटॉप से संवेदनशील जानकारी बल्कि रिमोड कोड के जरिए आपके सिस्टम की सिक्योरिटी को भी बायपास कर सकते हैं। इसके अलावा स्पूफिंग अटैक और सिस्टम सेटिंग को भी वह निशाना बना सकते हैं। टीम ने इन खामियों को सबसे High Risk कैटेगरी में रखा है। इसका सीधा सा मतलब है कि लैपटॉप यूजर्स को तुरंत सचेत होने की जरूरत है।

ये लोग रहें सावधान

Indian Computer Emergency Response Team ने कहा कि अगर आपके पास विंडोज कम्प्यूटर या लैपटॉप है और आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस या फिर इससे संबंधित किसी भी माइक्रोसॉफ्ट सर्विस का यूज करते हैं तो आपके सिस्टम के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में यूजर्स को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।

ये Service हुई हैं प्रभावित

Indian Computer Emergency Response Team ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट डायनामिक्स, एज्योर क्लाउड सर्विस, सिस्टम सेंटर व डेवलपर टूल्स, एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट प्रोग्राम फॉर विंडोज वर्जन और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर के साथ अन्य माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन खतरे के दायरे में हैं।

यह भी पढ़ेंः-Tatkal Ticket Booking से जुड़ा नियम बदला, अब करना होगा ये काम

Indian Computer Emergency Response Team: तुरंत करें ये काम

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को Hack होने से बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे। सबसे पहले आप सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपडेट को ऑन कर दें। यह पूरी तरह से सुनिश्चित करें कि आपका विंडोज और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पूरी तरह अपडेट रहे। इसके अलावा अनजान साइट्स से किसी भी फाइल को न तो डाउनलोड करें और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।