आतंकियों के सबसे सुरक्षित पनाहगाह बन चुके पाकिस्तान को लेकर भारत एक के बाद एक कदम उठा रहा है। सिंधु जल समझौता रद्द करने, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करने के बाद अब भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए Indian Airspace बंद कर दिया है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को करारी चोट लगने वाली है और उसकी एयरलाइंस को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

इस तारीख तक बंद रहेगा Indian Airspace

भारत ने पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान को लेकर एक और सख्त उठाया है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक नोट जारी कर 23 मई 2025 तक पाकिस्तानी विमानों के लिए Indian Airspace को बंद कर दिया है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों, पाकिस्तानी एयरलाइंस और ऑपरेटरों के स्वामित्व वाले विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में एंट्री बैन होगी। यह कॉमर्शियल के साथ ही सैन्य विमानों पर भी पूरी तरह लागू होगा।

ये होगा असर

पहले पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने Airspace को बंद कर दिया था और अब भारत ने पलटवार करते हुए 23 मई तक के लिए पाकिस्तानी विमानों के लिए Indian Airspace को बंद करने का फैसला लिया है। भारतीय एयरस्पेस बंद होने से उड़ानों की शेड्यूलिंग में बड़ा व्यवधान उत्पन्न होगा, उड़ानों की टाइमिंग में बढ़ोत्तरी हो जाएगी और पाकिस्तानी विमानों को संचालित करने वाली कंपनियों की लागत में भी बढ़ोत्तरी होगी।

अब Destination के आधार पर पाकिस्तानी एयरलाइंस को उड़ानों को एक-दो घंटे बढ़ाना पड़ेगा और अतिरिक्त उड़ान समय के लिए ज्यादा ईंधन की जरूरत होगी। इसके लिए अतिरिक्त क्रू की ड्यूटी भी लगानी पड़ेगी और कुछ सर्विसेज को रि-शेड्यूल भी करना पड़ सकता है।

कंगाली में गीला होगा आटा

कंगाली में आटा गीला होना किसे कहते हैं, इसे पाकिस्तानी एयरलाइंस से अच्छा कौन समझ सकता है। पाकिस्तानी एयरलाइन PIA केवल 32 विमानों को छोटा बेड़ा ही संचालित करती है और उस पर काफी दबाव पहले से ही है। अब Indian Airspace के बंद होने के बाद उस पर दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। इससे एयरलाइंस की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है।

अब पाकिस्तानी एयरलाइनों को उड़ानों का मार्ग बंदलकर चीनी और श्रीलंकाई हवाई क्षेत्रों से गुजारना होगा, इससे उनके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि होनी तय है और इसका बोझ ग्राहकों पर भी पड़ने वाला है।

ये भी पढ़े :- Maruti Suzuki ने अप्रैल महीने में बना दिया अनोखा रिकार्ड, बेच ड़ाली 1,79,791 गाड़ियां