आप भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भिड़ने वाले India VS New Zealand Match को लाइव देखना चाहते हैं तो आप Jio Hotstar के जरिए इसका मजा उठा सकते हैं। हम आपको एक ऐसा सरल तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बेहद आसानी से Live Match देख सकते हैं। चाहे उसे आप अपने मोबाइल पर देखना चाहते हों या फिर टैबलेट, दोनों में तरीका आपको एक ही अपनाना पड़ेगा।
Smart TV पर भी आप India VS New Zealand फाइनल मैच को देख सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको टीवी के पास होना जरूरी है। हालांकि, अधिकतर यूजर्स Mobile को ही ज्यादा प्रेफर करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उस आसान प्रोसेस के बारे में, जिसके जरिए आप Live Match का आनंद उठा पाएंगे।
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे उठा सकते हैं Jio Hotstar का मजा
यूजर्स को सबसे पहले Google PlyaStore पर जाना होग। यहां जाने के बाद उन्हें सर्च बार Jio Hotstar टाइप करना होगा। ऐप दिखते ही Install ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। ऐप के डाउनलोड होने के बाद ओपेन पर क्लिक करें और अपनी जियो आईडी से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आपको India VS New Zealand live Match पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर लाइव मैच का मजा उठा सकेंगे।
iOS यूजर ऐसे देखें Live Match
अगर आप आईओएस यूजर हैं और Jio Hotstar पर Live Match का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको भी सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आईफोन यूजर्स को भी App Store पर जाना होगा। यहां से सर्च बार में Jio Hotstar टाइप करना होगा। गेट ऑप्शन पर क्लिक कर ऐप को इंस्टाल करने के बाद फिर इसे ओपेन कर लें। इसके बाद अपनी जियो आईडी से लॉगिन करके live Match का मजा उठा सकते हैं।
कई Language में उठा सकते हैं लुत्फ
ये ऐप अपने यूजर्स को अलग-अलग भाषाओं में मैच का लुत्फ उठाने का मौका देता है। अगर आप हिंदी या इंग्लिश भाषा में मैच देखना चाहते हैं तो आपको उस लैंग्वेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में तमिल, तेलुगू, बांग्ला, मराठी, कन्नड़ व मलयालम भाषाओं में भी आप भी India VS New Zealand Match देख सकते हैं। इसके लिए आपको लॉगिन करते ही Language के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
यह भी पढ़ेंः-ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉपः 14 इंच के OLED स्क्रीन के साथ मिलता है 17 घंटे का बैटरी बैकअप