India-US Bilateral Trade Agreement: भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर जल्द ही सहमति बन सकती है। भारत और अमेरिका की टीमों ने 17 जुलाई को वाशिंगटन में बीटीए के लिए पाँचवें दौर की वार्ता पूरी कर ली है।

पांचवे दौर की वार्ती हुई पूरी

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि India-US Bilateral Trade Agreement के लिए पाँचवें दौर की वार्ता पूरी हो गई है। दोनों देशों के अधिकारियों की टीमों के बीच यह वार्ता 17 जुलाई को वाशिंगटन में संपन्न हुई और 14 से 17 जुलाई तक चार दिनों तक चली। भारत स्टील और एल्युमीनियम (50 प्रतिशत), वाहनों (25 प्रतिशत) और अन्य उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क (26 प्रतिशत) हटाने की माँग कर रहा है।

India-US Bilateral Trade Agreement: अंतरिम रूप पर चर्चा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम वापस लौट रही है। भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल वार्ता दल का नेतृत्व कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच ये वार्ताएँ महत्वपूर्ण हैं, दोनों पक्ष 1 अगस्त से पहले अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर चर्चा कर रहे हैं।

दरअसल, India-US Bilateral Trade Agreement में भारत कपड़ा, रत्न एवं आभूषण, प्लास्टिक, रसायन,चमड़ा, परिधान, अंगूर, झींगा, तिलहन और केले जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों में शुल्क में रियायत चाहता है। वहीं, अमेरिका वाइन, पेट्रोकेमिकल्स, कृषि उत्पाद, डेयरी, सेब, मेवे और जीएम फसलों जैसे उत्पादों पर शुल्क में छूट की माँग कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Whatsapp Deleted Messages Trick : वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज को पढ़ने का जानिए आसान तरीका

टैरिफ ऐलान के बाद बिगड़े हालात

इस बीच, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं पहले ही बता चुका हूँ कि हम मीडिया के ज़रिए बातचीत नहीं करते। हम वार्ता कक्ष में बातचीत करते हैं, बातचीत जारी है। टीम के लौटने पर हमें प्रतिक्रिया और प्रगति की जानकारी मिलेगी।

गौरतलब है कि इसी साल 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर उच्च प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इन शुल्कों के कार्यान्वयन को 90 दिनों के लिए 9 जुलाई और फिर 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।