टेलीकॉम सेक्टर में भारत तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है। देश में यूजर्स 5G सर्विस का मजा उठा रहे हैं लेकिन अब 6G Network को लेकर जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है। 6G Patent Filing के मामले में भारत दुनिया के उन टॉप-6 देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास इसके सबसे अधिक पेटेंट हैं। केंद्र सरकार में उन प्रोजेक्ट्स को तेजी से बढ़ावा देने में जुटी हुई है, जो कि 6G Network को लेकर काम कर रही हैं।
300 करोड़ रूपए से अधिक की हुई फंडिंग
6G Patent Filing के मामले में दुनिया के टॉप-6 देशों में शामिल होने के पीछे सरकार का बड़ा हाथ माना जा रहा है। पिछले दिनों मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर कम्युनिकेशन चंद्रशेखर पेमासानी ने 6G कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी कि इस नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क से जुड़े करीब 110 प्रोजेक्ट्स को 300 करोड़ रूपए से अधिक की फंडिंग को मंजूरी दी गई है।
बताया कि चूंकि 6जी नेटवर्क टेराबाइट फ्रीक्वेंसी पर ऑपरेट होता है तो इसमें डेटा रेट प्रति सेकेंड एक सेकेंड में एक टेराबाइट तक होता है। यही वजह है कि यह 5जी नेटवर्क से करीब 100 गुना अधिक तेज होता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस लोगों को काफी नया एक्सपीरियंस देने वाली है।
6G Patent Filing मामले में अव्वल बनेगा भारत
6G Patent Filing को लेकर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि भारत में काफी बड़ा टैलेंट पूल मौजूद है और उसने पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया है, ऐसे में कोई कारण नही हैं कि 6जी नेटवर्क के मामले में भारत पूरी दुनिया में अव्वल न बने। बताया कि 6जी नेटवर्क के देश में डेवलप होने से कम्युनिकेशन और भी ज्यादा सुरक्षित बनेगा और वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी।
2035 तक 1 अरब डॉलर योगदान की उम्मीद
6G Patent Filing को लेकर जिस तरीके की तेजी दिख रही है, उससे यह अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि आने वाले समय में मौजूदा इंडस्ट्री में बदलाव और इसके जरिए नई इंडस्ट्री भी तेजी से डेवलप होंगी।
अगर इसको लेकर अनुमान सही साबित होते हैं और तेजी से नई इंडस्ट्रीज विकसित होती हैं तो साल 2035 तक Economy में इसके 1 अरब डॉलर का योगदान देने की उम्मीद है। 6जी नेटवर्क के साथ ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भी तेजी से पांव पसार रहा है। भारत सरकार ने इसको लेकर नियम भी जारी कर दिए हैं और जल्द ही स्टारलिंक के साथ कई देशी कंपनियां सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लॉन्च कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेंः-Dating Apps Iinvestment Fraud का खतरा बढ़ा, युवा हो रहे हैं शिकार