India Post: नए साल से भारत डाक का किफायती पार्सल सेवा शुरू करने जा रहा है जिसमें प्रति पार्सल दर केवल ₹15 होगी. आपको बता दे कि निजी कोरियर सेवाओं के मुकाबले यह आधी से भी कम होगी, जहां भारतीय डाक (India Post) द्वारा शुरू किए गए इस सेवा से छोटे ई-कॉमर्स वेबसाइट और ग्रामीण उद्यमियों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा,

जहां विभाग द्वारा इस सेवा का पहला चरण महाराष्ट्र डाक सर्कल के नेतृत्व में शुरू होगा. इस तरह के पहल के माध्यम से भारतीय डाक अपनी सेवाओं का आधुनिकीकरण कर रहा है तथा देश की सामाजिक, आर्थिक संरचना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत कर रहा है.

India Post: मिलेगी यह सुविधाए

Fe09153d 0bf7 425b 9bd0 93a0f4a8d7ec India Post FINAL

इस बात को लेकर महाराष्ट्र सर्किल के मुख्य डाकपाल अमिताभ सिंह ने बताया है कि देशभर की जो छोटे पैमाने के व्यवसाय है, उनको सहयोग प्रदान करने के लिए इस नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा, जहां ओटीपी आधारित नई तकनीक और उन्नत डिलीवरी प्रणाली से इस सेवा को और भी ज्यादा कुशल और विश्वसनीय बनाया जाएगा.

वहीं भारत डाक नगद भुगतान मुक्त पिकअप सेवाएं और वस्तुओं के निर्यात के लिए डाक निर्यात केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. साथ ही साथ महिला स्वयं सहायता समूह को एक महीने की क्रेडिट सुविधा का भी लाभ दिया जाएगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण

Post Office Dak Ghar

आपको बता दे की इस पहल से ग्रामीण महिला उद्यमियों को सहयोग देकर भारत डाक (India Post) ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रहे हैं, जो भारत डाक की समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारतीय डाक द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और नए साल से अब इसका फायदा लोगों को मिलेगा जहां महाराष्ट्र डाक सर्कल इस योजना के पहले चरण की अगुवाई करेगा.

Read Also:Petrol-Diesel Price: शनिवार को पेट्रोल- डीजल की कीमत में हुआ बदलाव, जाने आज क्या है फ्यूल की नई कीमत