साइबर फ्रॉड का तरीका हर रोज बदलता जा रहा है। अब स्कैमर्स लोगों को Fake SMS के जरिए ठगी का शिकार बना रहे है। इसके जाल में फंसा कर लोगों को कंगाल बनाया जा रहा है। ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि क्या है India Post Fake SMS Scam और कैसे इससे बचा जा सकता है।

India Post Fake SMS Scam: ऐसे देते हैं झांसा

India Post Fake SMS Scam में लोगों को फंसाने के लिए फेक मैसेज भेजा जा रहा है कि उनका पैकेज वेयरहाउस में पहुंच गया है। इसके अलावा मैसेज में यह भी लिखा रहता है कि पैकेज रिसीव करने के लिए आपको 24 घंटे में अपने एड्रेस को अपडेट करना होगा, वरना पैकेज वापस चला जाएगा। सरकार ने भी ऐसे Messages से लोगों को सावधान रहने की बात कही है।

पहली नजर में लगता है असली

Scammers द्वारा लोगों को शिकार बनाने के लिए जो SMS भेजे जा रहे हैं, वह पहली नजर में देखने में बिल्कुल इंडिया पोस्ट से आने वाले एसएमएस की तरह दिखाई देते हैं। ऐसा लगता है कि सच में पोस्ट ऑफिस से मैसेज आया है। कहा जाता है कि हमने दो बार डिलीवरी करने की कोशिश की है लेकिन पता अपडेट न होने की वजह से डिलीवरी आपके पास नहीं पहुंच रही है। अगर आप 24 घंटे के भीतर इसे अपडेट नहीं करते हैं तो पैकेज Return हो जाएगा।

सरकार ने दी चेतावनी

India Post Fake SMS Scam को लेकर सरकार ने सलाह दी है कि लोग इस तरह के मैसेजेज के प्रति सतर्क रहें। India Post की तरफ से कभी भी ऐसे मैसेज नहीं भेजे जाते हैं, जिसमें लोगों को अपना एड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जाए। मैसेज के साथ ही इस तरह का कोई लिंक भी नहीं भेजा जाता है। अगर आपके ऐसा कोई भी मैसेज आता है या फिर कोई लिंक आता है, तो उस पर भूलकर भी क्लिक न करें क्योंकि अगर आप इस पर क्लिक करते हैं तो ठगी का शिकार हो सकते हैं।

अन्य विभागों को भी कर रहे टारगेट

बता दें कि पहले भी India Post Fake SMS Scam सामने आ चुका है, लेकिन यूजर्स की सक्रियता के चलते स्कैमर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए थे लेकिन अब यह फिर सामने आ गया है। इंडिया पोस्ट ही नहीं, बल्कि अन्य सरकारी विभागों के नाम पर भी लोगों को मैसेज या फिर लिंक भेजकर धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता है।

यह भी पढ़ेंः-BSNL का 150 दिनों वाला प्लान है सबसे शानदार, Jio-Airtel के छूट गए पसीने