Pahalgam आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में ठिकाना बनाकर बैठे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त Air Strike कर करारा जवाब दिया है। भारत की इस Air Strike से आतंकी देश पाकिस्तान की चूलें हिल गई है। इस बार भारत में पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर घुसकर 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।
इसके साथ देश में आज बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल होने वाली है। ऐसे में तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो कुछ जरूरी Safety Gadgets आपके काफी काम आ सकते हैं। ऐसे में आप इन्हें अपने घर में इकट्ठा करके रख सकते हैं।
Safety Gadgets: घर पर रखें Solar Power Bank
युद्ध जैसी आपात स्थिति आने पर बिजली की आपूर्ति सबसे अधिक बाधित होती है, ऐसे में आपके पास एक Solar Power Bank होनी ही चाहिए। यह Safety Gadgets बिजली से चार्ज नहीं होता, बल्कि यह सूरज की रोशनी से चार्ज होकर मोबाइल, टॉर्च या रेडियो जैसे Safety Gadgets को बार-बार चार्ज कर सकता है। मार्केट में मौजूद एवन कंडीशन के सोलर पावर बैंक 10 हजार से लेकर 20 हजार एमएएच की क्षमता के साथ आते हैं। इसे पास में रखने से आपकी कनेक्टिविटी नहीं टूटेगी।
रेडियो भी आ सकता है काम
युद्ध जैसी स्थितियों में Mobile Network भी बाधित होता है, ऐसे में सरकार अधिकतर जानकारी रेडियो के माध्यम से ही देती है। आप अपने घर पर एक रेडियो भी रख सकते हैं। इसकी चार्जिंग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप इसके लिए हैंड क्रैंक रेडियो खरीद सकते हैं। इसे रेडियो को आप हाथ से घुमाकर चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए जरिए आप सरकारी अलर्ट, मौसम की जानकारी और सुरक्षा निर्देश आदि को आसानी से सुन सकते हैं।
बड़े काम का है Torch
घर में Torch रखना वैसे भी अच्छा होता है लेकिन आपात स्थिति में यह Safety Gadgets काफी काम का साबित होगा। साधारण टॉर्च की अपेक्षा मजबूत टैक्टिकल फ्लैशलाइट ज्यादा कारगर हो सकता है। इसकी रोशनी काफी तेज होती है और इसे अंधेरे में रास्ता देखने या इशारा देने के काम में भी लिया जा सकता है। कुछ फ्लैश लाइट वाटरप्रूफ होती हैं और इसमें SOS मोड, स्टन मोड और बैटरी सेविंग ऑप्शन भी आते हैं। ऐसे में इसे अपने घर पर रखना फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki कंपनी जल्द भारतीय बाजार में पेश करेंगी हाइब्रिट कार, जानें कितना मिलेगा माइलेज