देश की सबसे सस्ती 7-Seater Car का तमगा हासिल करने वाली Renault Triber का अपडेटेड वर्जन Facelift लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट्स सामने आई है कि जल्द ही कंपनी Renault Triber Facelift को मार्केट में पेश कर सकती है और हाल ही में इसको Testing के दौरान स्पॉट किया गया था। आइए जानते हैं कि Facelift के अनुमानित फीचर्स क्या होने वाले हैं।

मौजूदा Renault Triber के जैसी हो सकती है डिजाइन

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए गए कार की डिजाइन मार्केट में मौजूद Triber की तरह ही हो सकती है। इस 7-Seater Car में टेल लैंप, बूट लिड और रियर बंपर डिजाइन में कंपनी कोई बदलाव नहीं करने वाली है। हालांकि, इसके डैशबोर्ड में हल्के डिजाइन बदलाव, हल्के शेड्स और कुछ ज्यादा सॉफ्ट टच मिलने की संभावना जाहिर की जा रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी Renault Triber Facelift के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं करेगी।

प्राइस

कार की कीमत का अंदाजा आप मार्केट में मौजूद इस कार की प्राइस से लगा सकते हैं। अगर Renault Triber के कीमत की बात करें तो यह 6 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होकर 9 लाख एक्स-शोरूम प्राइस तक जाती है। कम बजट में आने वाली इस 7-Seater Car में बेहतरीन फीचर्स कंपनी ऑफर करती है।

इसमें 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ 72ps की पावर और 96nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Renault में 5-स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन ग्राहकों को मिलता है।

फीचर्स

मार्केट में मौजूद इस कार के फीचर्स की बात करें तो यह दमदार फीचर्स के साथ ग्राहकों को मिलती है। इसमें 14 इंच का फ्लेक्स व्हील देखने को मिलता है। इसके अलावा डुअल टोन डैशबोर्ड बिथ पियानो ब्लैक फिनिश, Apple Car Play और Android Auto के सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक इनर डोर हैंडल, नई स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Triber में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है। अगर माइलेज की बात करें तो मैनुअल वेरिएंट पर यह 19 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन Mileage देती है।

यह भी पढ़ेंः-Discount On Maruti Suzuki Grand Vitara: इतने लाख रूपए की मिल रही है छूट, फटाफट ले आएं घर