नई दिल्ली: Union Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश Manufacturing से लेकर Defence Sector में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इकोनॉमिक्स टाइम्स में लिखे लेख में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद भारत के Defence Sector का तेजी से आधुनिकीकरण हुआ है और Defence Exports में बढ़ोतरी हुई है।
यह बदलाव अचानक नहीं हुआ है, बल्कि पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत किए गए सुधारों के कारण हुआ है। इनमें Defence Acquisition Process, Defence Production और Export Promotion Policy और कुछ क्षेत्रों में 100 प्रतिशत एफडीआई जैसे बदलाव शामिल हैं, जिससे घरेलू कंपनियों को फलने-फूलने में मदद मिली है।
Semiconductor Manufacturing पर जोर
पुरी ने कहा कि Manufacturing हमेशा से मोदी सरकार के विजन के केंद्र में रहा है और देश में Manufacturing क्षेत्र को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सरकार देशों में Semiconductor Manufacturing को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन दे रही है।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स असम में 27,000 करोड़ रुपये की लागत से Semiconductor assembly और Testing Plant बना रही है, जिसके 2025 के मध्य तक चालू होने और करीब 27,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाएं
वहीं, HCL और Foxconn के बीच संयुक्त उद्यम के जरिए 3,706 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश के जेवर में Semiconductor unit स्थापित की जा रही है, जो Display driver chips पर ध्यान केंद्रित करेगी और इसका उत्पादन 2027 में शुरू होगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'अंत्योदय से सर्वोदय' की दृष्टि से जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनकी मदद से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए हैं।
पुरी ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आगे बताया और कहा कि Prime Minister Kisan Samman Nidhi (पीएम-किसान) के तहत करीब 11 करोड़ किसानों को 3.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की गई है।
महिलाएं हो रही सशक्त
वहीं, 'Lakhpati didi' पहल ने एक करोड़ से अधिक ग्रामीण महिलाओं को एक लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय अर्जित करने में सक्षम बनाया है। Prime Minister Housing Scheme के तहत करीब 3 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है। साथ ही, Ayushman Bharat Prime Minister Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY) का विस्तार किया गया है, ताकि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को, चाहे उनकी आय कुछ भी हो, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया जा सके। इससे लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढे़ंः-अमेरिका ने नहीं किया ये काम तो RBI भारतीयों को फिर दे सकता है ये खुशखबरी