नई दिल्ली: भारत देश में बनने वाली गाड़ियां दुनिया भर में पसंद की जा रही हैं। ये खुलासा आंकड़ों हो रहा है। बता दे कि Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया कि Current Financial Year की अप्रैल-जून तिमाही में भारत का Automobile Exports साल-दर-साल 22 प्रतिशत बढ़ा है। इतना ही नहीं निर्यात में बढ़ोत्तरी के पीछे यात्री वाहनों की शिपमेंट के साथ-साथ टू व्हीलर, कमर्शियल और तीन पहिया वहानों की रिकॉर्ड शिपमेंट से संभव हुआ है।
भारत ने 14 लाख से ज्यादा वाहनों का किया निर्यात
रिपोर्ट की माने तो भारत ने पहली तिमाही में अलग-अलग श्रेणियों के 14,57,461 व्हीकल्स का Export किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में Export किए गए वाहनों से 22 प्रतिशत ज्यादा है। April-June quarter में passenger vehicles का Export 2,04,330 इकाइयों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में Export किए गए 1,80,483 इकाइयों से 13 प्रतिशत अधिक है।
किन देशों में ज्यादा मांग
SIAM ने इस वृद्धि का श्रेय अधिकांश अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिर माँग और मध्य पूर्व तथा लैटिन अमेरिका में मज़बूत प्रदर्शन को दिया। श्रीलंका और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में माँग में सुधार और जापानी बाज़ार में Export में वृद्धि से Export को बढ़ावा मिला। SIAM ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ Free Trade Agreements (FTAs) ने Export को बढ़ावा देने में मदद की।
यह भी पढ़ेंः-Whatsapp Deleted Messages Trick : वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज को पढ़ने का जानिए आसान तरीका
Export के मामले में Maruti Suzuki टॉप
देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अप्रैल-जून तिमाही में Passenger vehicles की शीर्ष निर्यातक रही। कंपनी ने अन्य देशों को 96,181 कारें भेजीं, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में Export की गई 69,962 कारों से 37 प्रतिशत अधिक है। Hyundai Motor India ने इस अवधि के दौरान 48,140 कारों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में Export की गई 42,600 कारों से 13 प्रतिशत अधिक है।
पहली तिमाही में दोपहिया वाहनों का Export 23 प्रतिशत बढ़कर 11,36,942 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 9,23,148 इकाई था। वाणिज्यिक वाहनों का Export भी 23 प्रतिशत बढ़कर 19,427 इकाई हो गया। अप्रैल-जून तिमाही में तिपहिया वाहनों के Export में सभी खंडों में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई, जो 34 प्रतिशत बढ़कर 95,796 इकाई हो गई।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।