चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। 19 फरवरी 2025 से शुरू यह टूर्नामेंट 9 मार्च 2025 तक खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा रहा है। हालाकिं ने भारत ने पाकिस्तान जाने में असमर्थता जाहिर की थी और भारत के सभी मैच दुबई में खेले जायेंगे। 23 फरवरी 2025 को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की। 23 फरवरी को होने वाले इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नजर आएंगे। इस मुकाबले को देखने से पहले आइये जानते है आखिर कैसा रहा है दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में अब तक का सफर?

भारत का अब तक का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ की थी। 20 फरवरी 2025 को हुए भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी को चुना और उन्होंने 49.4 ओवर में तौहीद हृदय और जाकर अली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुल 228 रन बनाये। जवाब में भारत ने शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत यह मुकाबला 46.3 ओवर में ही जीत लिया। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है।

Ind Vs Pak Head To Head

पाकिस्तान का अब तक का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन

पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान का पहला मुकाबला 19 फरवरी 2025 को न्यूज़ीलैंड से हुआ था। इस मैच को न्यूज़ीलैंड ने 60 रन से जीता था। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम लाथम और विल यंग ने शानदार शतकीय पारी खेली थी तो वहीं ग्लेंन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ 61 रन की तेज-तर्रार बैटिंग का प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान की तरफ से खुशदिल शाह और बाबर आज़म ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

इंडिया वर्सेज पाकिस्तान हेड टू हेड रिकार्ड्स (IND vs PAK Head to Head Records in ODI)

अगर हेड टू हेड रिकार्ड्स की बात करें तो एकदिवसीय मैचों में इंडिया और पाकिस्तान के बीच में अब तक कुल 135 मैच खेले गए है, जिसमे से 57 बार भारत ने तो वही 73 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हुआ था, जिसमे भारत ने जीत दर्ज की थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया वर्सेज पाकिस्तान हेड टू हेड रिकार्ड्स (IND vs PAK Head to Head Records Batting 1st)

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कितनी बार जीती है? आइये जानते है। भारत और पाकिस्तान के बीच में अगर पहले बल्लेबाजी करने के लिहाज से देखा जाएँ तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 23 बार जबकि पाकिस्तान ने कुल 28 बार जीत दर्ज की है।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिहाज से इंडिया वर्सेज पाकिस्तान हेड टू हेड रिकार्ड्स (IND vs PAK Head to Head Records Batting 2nd)

दूसरी पारी में आयी हुई बैटिंग के अनुसार देखा जाये, भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी है। भारत ने स्कोर का पीछा करते हुए 24 बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है तो वहीं पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 बार जीत दर्ज की है।

Rohit Sharma During India Vs Pakistan Match

चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया वर्सेज पाकिस्तान हेड टू हेड रिकार्ड्स (IND vs PAK Head to Head Records in Champions Trophy)

अगर चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीम के बीच हुए मुकाबलों के इतिहास के बारें में बात करें तो भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच खेले गए है, जिसमे पाकिस्तान ने 3 बार जबकि भारत ने 2 बार जीत दर्ज की है।

दुबई में IND vs PAK Head to Head Records

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों में भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा है। दुबई में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच में 2 मुकाबले खेले गए है। इन दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है।

निष्कर्ष

मैच का रूख कैसा रहेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला रहा है। हेड टू हेड रिकार्ड्स पर गौर किया जाये तो एकदिवसीय मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। अब देखना यह है कि 23 फरवरी को होने वाले इस मुकाबले को कौन जीतता है। इस प्रकार खेल से सम्बंधित और भी रोचक जानकारी के साथ-साथ मैच की जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।