Mahindra Thar की दीवानगी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलती है और इसकी रिकॉर्ड बिक्री इस बात पर मुहर भी लगाती है। हालांकि, अब महिंद्रा थार की बादशाहत को चुनौती देने के लिए पूरी दुनिया में पसंद की जाने वाले Maruti Suzuki Jimny बड़े अपडेट के साथ बाजार में दस्तक देने वाली है। अगस्त महीने में इसे मिड साइकिल अपडेट मिलने वाला है। हालांकि, कंपनी ने पावरट्रेन या कॉस्मेटिक नहीं, बल्कि एडवांस फीचर्स पर काफी अधिक जोर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि Updated Maruti Suzuki Jimny की खूबियां।

इस देश में होगी Updated Maruti Suzuki Jimny लॉन्च

Updated Maruti Suzuki Jimny को कंपनी सबसे पहले जापान में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इसमें भारत स्पेक फाइव डोर जिम्नी नोमाडे में कई सुधार शामिल हो चुके हैं। पहले कहा जा रहा था कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश कर सकती है लेकिन कंपनी इसे बॉक्सी डिजाइन को ही बरकरार रखने का फैसला किया है।

ग्लोबल मार्केट में भारत में तैयार होने वाले लंबे पांच डोर वाले मॉडल की बढ़ती मांग के साथ सुजुकी कॉस्मेटिक बदलावों की बजाय उत्पादन पर अधिक जोर दे रही है। बता दें कि जापान में जिम्नी नोमेड की चार दिनों के भीतर ही 50 हजार से अधिक Bookings हो चुकी हैं, ऐसे में कंपनी का पूरा फोकस प्रोडक्शन में तेजी लाने पर है।

यह भी पढ़ेंः-सड़क पर की ऐसी हरकत, तो एक दिन में कई बार कट सकता है Traffic Challan, जानिए क्या कहता है Motor Vehicle Act

मिलेंगे ये धांसू सेफ्टी फीचर्स

Suzuki Jimny और Jimny Ciera दोनों में नया सेफ्टी सपोर्ट सिस्टम मिलने वाला है। इसमें डुअल कैमरा ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है। इसके अलावा इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पॉज के साथ ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और रिवर्स ब्रेक सपोर्ट जैसे कई धांसू फीचर्स शामिल होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस अपडेट के बाद कंपनी को उम्मीद है कि इसकी बिक्री में बढ़ोत्तरी जोरदार होगी।

भारत की बढ़ रही भूमिका

Updated Maruti Suzuki Jimny अब केवल भारत नहीं, वैश्विक रणनीति का अहम हिस्सा बन चुकी है। खास बात यह है कि अब 5-डोर जिम्नी को लैटिन अमेरिका के साथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।