Income Tax Refund: वैसे तो कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) कर सकता है, लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि जो इनकम टैक्स से जुड़े नियम कानून जानते हैं, वह इस चीज को काफी बेहतर तरीके से समझ सकते हैं क्योंकि अगर आपको रिटर्न भरने में किसी भी तरह की कोई जरा सी भी गलती होती है तो फिर यह आपका आइटीआर डिफेक्टिव घोषित किया जा सकता है और हो सकता है कि इसके बाद आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से एक नोटिस आए.

लेकिन अगर आपने किसी तरह की कोई गलती नहीं की है और इनकम टैक्स रिटर्न अच्छे से फाइल किया है तो आपका रिफंड (Income Tax Refund) बहुत जल्द ही आ जाता है. आज हम बताएंगे कि आप इसका स्टेटस किस तरह से जान सकते हैं.

क्या होता है Income Tax Refund

इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) को आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि किसी भी वित्तीय वर्ष में टैक्स देने वाले लोगों को एडवांस इनकम टैक्स जमा करना होता है. एडवांस के रूप में आपने जितना भी टैक्स दिया होता है और उस साल आपकी आमदनी पर जितना टैक्स बनता है,

उसका हिसाब किताब इनकम टैक्स रिटर्न में होता है. यदि आपने देय राशि से ज्यादा पैसा जमा कर दिया है तो अतिरिक्त राशि ब्याज के साथ आपको वापस आ जाती है और इसे ही रिफंड कहा जाता है.

कब और कैसे मिलता है रिफंड

आप इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी. अब आपको यह बता दे कि आपका इनकम टैक्स रिफंड आपको तभी मिलेगा जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपका आइटीआर को प्रोसेस कर लेगा.

जैसे-जैसे यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, आपके पास रिफंड पहुंचना उतना ही ज्यादा आसान होगा और अगर आपने तय समय के अंदर आईटीआर फाइल कर दिया है तो रिफंड का पैसा बहुत जल्दी आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है. इसलिए अगर कभी इसमें देरी हो तो इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक अकाउंट का नंबर और आईएफएससी कोड को चेक कर लेना चाहिए कि आपसे किसी तरह की कोई गलती तो नहीं हुई है.

ALSO READ:Jio ने लांच किया का 125₹ वाला प्लान, दिवाली से पहले मुकेश अंबानी ने दिया बोनस गिफ्ट