IndusInd बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर से झटका दे दिया है। देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार IndusInd Bank ने एफडी की ब्याज दरों को घटा दिया है। RBI के रेपो रेट घटाने पर अपनी ब्याज दरों को कम कर रहे हैं. तो वहीं IndusInd ने ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इंडसइंड बैंक ने 3 करोड़ रूपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की ओर से अब 91 दिनों की एफडी पर महज 7 फीसदी का ही ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन को इसी एफ़ी पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
IndusInd बैंक ने इस एफडी पर घटाया ब्याजः
इंडसइंड बैंक अब सामान्य ग्राहकों को 3.50 से 7.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी से 8.25 फीसदी तक की ब्य़ाज दर दे रहा है। इंडसइंड बैंक ने 3 करोड़ रूपये से कम की एफडी पर किया है। बैंक साधारण ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को इसमें 8.49 फीसदी का ब्याज दे रहा है। एफडी की नई ब्याज दरें 29 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
इंडसइंड बैंक द्वारा प्रस्तावित एफडी दरेंः
7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50 फीसदी का ब्याज दर मिलता है, तो वहीं अगर आप 31 से 45 दिनों वाली एफडी लेते हैं तो इस पर 3.75 फीसदी ब्याज दर मिलता है। अगर आप 41 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर निवेश करते हैं तो आपको 4.75 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिलता है। अगर आप 61 से 90 दिनों वाली एफडी पर निवेश करते हैं। तो इस पर आपको 5 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
91 से 120 दिनों वाली एफडी पर ब्याजः 7 फीसदी
121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याजः 7 फीसदी
181 से 364 वाली एफडी पर पर ब्याज दरः 7 प्रतिशत
ये भी पढ़ेंः महिंद्रा ने दिया अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर, 2 लाख रूपये सस्ती कर दी XUV 700